वसूली .31 मार्च तक कर भुगतान करनेवाले होल्डिंग धारकों को मिलेगी छूट
Advertisement
शिविर लगा करेंगे कर संग्रह
वसूली .31 मार्च तक कर भुगतान करनेवाले होल्डिंग धारकों को मिलेगी छूट मुंगेर : नगर निगम अपने राजस्व की बढ़ोतरी के लिए शिविर लगा कर कर की वसूली करेगा. इसके लिए आगामी 21 मार्च, 23 मार्च एवं 24 मार्च को विभिन्न वार्डों में चिह्नित स्थानों पर शिविर लगायेगी. इस दौरान निगम के करसंग्रहकर्ता होल्डिंग धारकों […]
मुंगेर : नगर निगम अपने राजस्व की बढ़ोतरी के लिए शिविर लगा कर कर की वसूली करेगा. इसके लिए आगामी 21 मार्च, 23 मार्च एवं 24 मार्च को विभिन्न वार्डों में चिह्नित स्थानों पर शिविर लगायेगी. इस दौरान निगम के करसंग्रहकर्ता होल्डिंग धारकों से कर की वसूली करेंगे. यह जानकारी नगर आयुक्त एसके पाठक ने दी. उन्होंने कहा कि कई ऐसे होल्डिंग धारक हैं जो कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसलिए होल्डिंग धारकों की सुविधा के लिए उनके वार्ड में ही शिविर लगाया जा रहा है. ताकि वे अपने बकाये राशि का भुगतान करें और सरकार द्वारा निर्धारित छूट का भी लाभ उठायें. विदित हो कि गत 17 मार्च को निगम सभागार में करसंग्रहकर्ता की समीक्षा बैठक हुई थी. जिसमें मकान कर की वसूली लक्ष्य के अनुरूप कम पाया गया. जिसके आय में प्रगति लाने के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था.
शिविर में मिलेगी छूट : बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन (ब्याज एवं शस्ति में छूट) योजना 2017 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने संपत्ति कर में सुधार के लिए कदम उठाये हैं. कर की वसूली एवं निगम के राजस्व में वृद्धि करने के लिए होल्डिंग धारकों को 31 मार्च 2013 तक के बकाये भुगतान पर दो प्रतिशत ब्याज (प्रतिमाह) की छूट दी गयी है. ताकि लंबे समय से चले आ रहे बकाया कर को संग्रहित कर निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके. इस योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2017 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement