मुंगेर : नगर निकाय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक योजना बनायी है और इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में नागरिक सुविधा मद में मुंगेर शहर को जहां 65.13 लाख रुपये आवंटित की है. वहीं जमालपुर नगर परिषद को 16.10 लाख रुपये आवंटन किये गये हैं. इन राशियों का उपयोग शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा प्रबंधन से लेकर नालों की उड़ाही व सफाई संसाधन के रूप में किया जायेगा.
लेकिन यह राशि नगर विकास एवं आवास विभाग ने उस समय आवंटित की है जब चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में चंद दिन बचे हैं. नगर विकास विभाग ने सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 में ही राज्य योजना अंतर्गत नागरिक सुविधा मद में प्रति परिवार 1200 रुपये वार्षिक दर से राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. साथ ही इस संदर्भ में राशि भी आवंटित की जाती रही है. नगर निगम मुंगेर में डोर टू डोर कचरा संग्रह की योजना का कार्यान्वयन भी वर्तमान में किया जा रहा.
यूं तो फिल्हाल डोर टू डोर कचरा संग्रह के दौरान आम लोगों से कोई राशि नहीं ली जाती है. किंतु महापौर कुमकुम देवी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि अब प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 30 रुपये का भुगतान करना होगा. इधर चालू वित्तीय वर्ष के लिए मुंगेर नगर निगम को 65.13 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिसका उपयोग सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया जायेगा.