Advertisement
दो भागों में बंटा युवक का पैर
सोमवार को होली का उत्साह फीका पड़ गया. दो नंबर गुमटी के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान एक मंदिर का गुंबज युवकों पर गिर पड़ा. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पटना रेफर किया गया. वहीं तीन अन्य युवकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. मुंगेर : कोतवाली […]
सोमवार को होली का उत्साह फीका पड़ गया. दो नंबर गुमटी के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान एक मंदिर का गुंबज युवकों पर गिर पड़ा. इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पटना रेफर किया गया. वहीं तीन अन्य युवकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी के समीप सोमवार को होली उत्सव के दौरान मटकी फोड़ने के क्रम में एक मंदिर का गुंबज टूट कर गिर गया़ उसकी चपेट में आने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. एक युवक का तो पैर दो टुकड़ों में विभक्त हो गया़
घायलों को इलाज के सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सर्वाधिक गंभीर एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया़ घटना के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है शहर के मोगल बाजार दो नंबर गुमटी के समीप दर्जनों युवकों ने मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित कर रखा था़ मटका की रस्सी को पास के ही एक मंदिर के गुंबज में बांधा गया था. कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संस्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लगी थी. खासकर बच्चे मटका फोड़ कार्यक्रम को लेकर उत्साहित थे. इसी दौरान पास के एक मंदिर का गुंबज टूट कर युवकों के भीड़ पर गिर पड़ा.
उसकी चपेट में आ जाने से स्थानीय निवासी भोला बिंद के 15 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार व 17 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, विनोद राय के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार तथा चित्रा लाल बिंद के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ घायल युवकों में बबलू कुमार का एक पैर दो टुकड़ों में बंट गया. इस कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़ वहीं गुड्डू की कमर में गहरी चोट लगी है़ बाकी के घायलों को भी शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें आयी़ इधर इस दुर्घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गयी़
मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खोजाबाजार में सोमवार की देर शाम एक युवक को भांग खाना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गयी़ देखते ही देखते खुशियों का त्योहार मातम में तब्दील हो गया़ हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ बताया जाता है कि जगदंबापुर फारदा निवासी देवन यादव का पुत्र बबलू यादव होली का त्योहार मनाने अपना ससुराल खोजाबाजार आया हुआ था़ होली के दिन सोमवार को उसे कुछ युवकों ने जिद कर भांग खिला दी. भांग खाने के कुछ ही देर बाद वह पूरी तरह बदहवास हो गया़ वह छत पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी पर से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया़ इसके बाद ससुरालवालों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया़ किंतु वहां पहुंचते ही चिकित्सक ने बबलू को मृत घोषित कर दिया़ इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ वहीं बबलू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बबलू राजमिस्त्री का काम करता था़ उसकी पत्नी शीला देवी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement