17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में छोटा भीम मुखौटे के साथ हर्बल रंग व गुलाल की डिमांड

होली की खरीदारी शहर के चौक-चौराहों पर सज गयी दुकानें, हाेली में तीन दिन बच गये शेष मुंगेर : शहर से गांव तक चारों ओर होली की धूम मची है़ हर चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारियां, अजब तरह के मुखौटे व बिग तथा रंग-गुलाल के ढ़ेर को सजा दिया गया है़ लोग बाजार में घूम-घूम कर […]

होली की खरीदारी
शहर के चौक-चौराहों पर सज गयी दुकानें, हाेली में तीन दिन बच गये शेष
मुंगेर : शहर से गांव तक चारों ओर होली की धूम मची है़ हर चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारियां, अजब तरह के मुखौटे व बिग तथा रंग-गुलाल के ढ़ेर को सजा दिया गया है़ लोग बाजार में घूम-घूम कर होली के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. दोपहर बाद से हर दुकानों पर भारी भीड़ लगने लगी. यहां तक कि फुटपाथी दुकानों की भी चांदी है़ कुरता-पायजामा से लेकर होली के अन्य सामानों ने बाजार में होली की छटा बिखेर दी है़
मिलावटी रंग से सावधान
होली का नाम आते ही अपने आप हमारे सामने समरंगी रंग की बयार छा जाती है़ किंतु होली में प्रयोग किये जाने वाले गुलाल के इस्तेमाल के पहले आप जरा सावधान हो जायें, क्योंकि हो सकता है कि जिन रंगों और गुलाल का प्रयोग आप कर रहे हों वह मिलावटी हो़ वह इतने खतरनाक भी हो सकते हैं कि आप को लेने के देने पड़ जायें.
क्योंकि होली के मौके पर बड़े पैमाने पर कुछ मिलावटखोर पैसों के लालच में हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल कर रंग और गुलाल तैयार कर बाजार में बेच रहे हैं. एक दुकानदार द्वारा बताया गया कि रंग व गुलाल में गेरुआ, चूना, केमिकल, मार्बल व पिसा हुआ कांच सहित अन्य हानिकारक सामग्री मिला कर बेची जा रही है़ जो त्वाचा के लिए काफी हानिकारक हो सकता है़ ऐसे में हरबल व ब्रांडेड रंग- गुलालों का डिमांड बढ़ना लाजमी है़ अधिकांश लोग हर्बल रंग व गुलाल का ही डिमांड कर रहे हैं.
उज्जैन पंचांग के अनुसार जिले भर में 12 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा़ इसका शुभ मुहूर्त 6:23 संध्या से 8:23 तक का निर्धारित है़ हिंदु धर्म ग्रंथों के अनुसार होलिका दहन को होलिका दीपक तथा छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है़ मान्यता है कि सूर्यास्त के पश्चात प्रदोष के समय जब पूर्णिमा व्याप्त हो, तभी होलिका दहन करना चाहिए़ जबकि होली 13 मार्च को मनायी जायेगी़
पिचकारियों का रेट
पिचकारी कीमत
टैंक 100- 150 रुपये
डॉरेमॉन 100- 125 रुपये
छोटा भीम 100- 125 रुपये
ड्रैगेन 100- 200 रुपये
पाइप 30- 200 रुपये
गन 30- 30 रुपये
बैलून 50- 60 रुपये
पेंसिल 30- 50 रुपये
मछली 50- 80 रुपये
वोडाफोन टैटू 60- 80 रुपये
रंग व गुलाल का बाजार मूल्य
प्रोडक्ट कीमत
हर्बल रंग 25- 30 रु./ 10 ग्राम
हर्बल गुलाल 15- 20 रु./ 100 ग्राम
सामान्य रंग 10- 15 रु./ 10 ग्राम
सामान्य गुलाल10- 15 रु./ 100 ग्राम
सजावटी सामग्री का रेट
सामान कीमत
मलिंगा विग 100- 125 रुपये
लड़कियों का विग 100- 150 रुपये
लेडिज लांग विग 200- 250 रुपये
दाढ़ी- मूछ 30- 50 रुपये
मुखौटा 10- 100 रुपये
लाइट चश्मा 100- 150 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें