16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंगीभूत में 95.59% व सम्बद्ध महाविद्यालयों में 89.61% मतदान

देर शाम मतदान कर्मी बैलेट बॉक्स लेकर पहुंचे विश्वविद्यालय मुख्यालय

17 अंगीभूत व 11 संबद्ध कॉलेज के लिए शिक्षक सीनेट के कुल 12 पदों पर मतदान संपन्न

अंगीभूत में 217 व संबद्ध महाविद्यालयों में कुल 259 मतदाताओं ने किया मतदान

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में शिक्षक सीनेट चुनाव को लेकर 13 केंद्रों पर बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान 17 अंगीभूत कॉलेज के लिए 95.59% व 11 संबद्ध कॉलेज के लिए 89.61% मतदान हुआ. वहीं शाम चार बजे मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम मतदान कर्मी बैलेट बॉक्स लेकर विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे, जहां निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो घनश्याम राय की उपस्थिति में सभी बैलेट बॉक्स को स्ट्रांग रूम में रखा गया. इस दौरान कुलसचिव के साथ सीनेट चुनाव कमेटी के सदस्य सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन, कर्मी अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

शाम 4 बजे तक शिक्षकों ने डाले वोट

17 अंगीभूत कॉलेज के लिए शिक्षक सीनेट प्रतिनिधि के कुल 9 पद तथा 11 संबद्ध कॉलेज के लिए शिक्षक सीनेट प्रतिनिधि के कुल 3 पदों के लिए बुधवार को 13 केंद्रों पर मतदान हुआ. चुनाव को लेकर पूर्वाह्न 10 बजे ही सभी पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग अधिकारी व मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गये थे. जहां अपराह्न 4 बजे तक शिक्षकों ने वोट डाले. इसमें 17 अंगीभूत कॉलेज के लिए 95.59% तथा 11 संबद्ध कॉलेज के लिए 89.61% मतदान हुआ. 17 अंगीभूत कॉलेज के कुल 227 शिक्षक मतदाताओं में 217 ने वोट डाले. वहीं 11 संबद्ध कॉलेज के लिए कुल 289 मतदाताओं में 259 ने वोट किया.

चुनाव को लेकर केंद्र का भ्रमण करते रहे अधिकारी

शिक्षक सीनेट चुनाव को लेकर जहां विश्वविद्यालय की ओर से सभी केंद्रों पर एक-एक पीठासीन पदाधिकारी, एक-एक पोलिंग अधिकारी तथा एक-एक मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था. वहीं पेट्रोलिंग पार्टी का भी गठन किया गया था. इनके द्वारा चुनाव के पूर्व संबंधित मतदान केंद्रों पर बैलेट बॉक्स मतदानकर्मियों के सुपुर्द किया गया. इधर 11 बजे से चुनाव संपन्न होने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी के अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी प्रो घनश्याम राय ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. सीनेट चुनाव कमेटी के सदस्य सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन व सीसीडीसी प्रो दिवाकर कुमार ने आरडी एंड डीजे कॉलेज का भ्रमण कर वहां चल रहे चुनाव कार्यों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel