बैंक डकैती कांड सहित दर्जनों मामलों का वांछित हैं राबो पासवान व विक्रम
Advertisement
देसी पिस्तौल के साथ राबो पासवान गिरफ्तार
बैंक डकैती कांड सहित दर्जनों मामलों का वांछित हैं राबो पासवान व विक्रम जमालपुर : सफियाबाद पुलिस ने सोमवार की देर संध्या अतंरराज्यीय शातिर अपराधी राबो पासवान तथा उसके सहयोगी विक्रम कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर से की गयी. उसके कब्जे से एक देशी बट्टा […]
जमालपुर : सफियाबाद पुलिस ने सोमवार की देर संध्या अतंरराज्यीय शातिर अपराधी राबो पासवान तथा उसके सहयोगी विक्रम कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर से की गयी. उसके कब्जे से एक देशी बट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि राबो पासवान मुफस्सिल थाना के मनियारचक निवासी रामोतार पासवान का पुत्र है, जबकि उसका सहयोगी विक्रम कुमार जमालपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश पासवान का पुत्र है. उन्होंने बताया कि राबो पासवान पर न केवल बिहार बल्कि बंगाल में बैंक लूट का मामला भी दर्ज है.
उसके विरुद्ध बंगाल के अंडाल थाना क्षेत्र में बैंक लूट के साथ ही कई अन्य थाना में मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि राबो पासवान ने मुफस्सिल थाना के नौवागढ़ी में एक दवा दुकान पर बम फेंक कर दहशत पैदा कर दिया था. वहीं थाना के चौकीदार राजकुमार को गोली मारा था. इसके अलावा टेटियाबंबर थाना, मेदनी चौकी थाना लखीसराय, नयारामनगर सहित अन्य पुलिस थानों में उसके विरुद्ध दर्जन भर आर्म्स एक्ट के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. सफियाबाद ओपी प्रभारी कुमार सन्नी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement