रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवा, समाजसेवी व प्रशासनिक वर्ग के लोग रक्तदान करते हैं. बावजूद रक्त अधिकोष में अधिकांश समूह के ब्लड उपलब्ध नहीं हैं.
Advertisement
मात्र 23 यूनिट ब्लड पर चल रहा अस्पताल बदहाली. अधिकोष में चार समूहों के नहीं हैं रक्त
रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवा, समाजसेवी व प्रशासनिक वर्ग के लोग रक्तदान करते हैं. बावजूद रक्त अधिकोष में अधिकांश समूह के ब्लड उपलब्ध नहीं हैं. मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में विभिन्न समूहों के ब्लड की किल्लत चल रही […]
मुंगेर : सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में विभिन्न समूहों के ब्लड की किल्लत चल रही है़ बदहाली का आलम यह है कि रक्त अधिकोष में फिलहाल चार समूहों का एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध ही नहीं है, जिस समूह का ब्लड उपलब्ध भी है, तो उसकी संख्या कम है़ ऐसे किसी आपात स्थिति से निबटने में सदर अस्पताल आये मरीजों व घायलों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है़
जिले की आबादी 14 लाख
सदर अस्पताल स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में 24 फरवरी को जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार ए पॉजिटिव का 2, बी पॉजिटिव का 19, बी निगेटिव का 1 तथा ओ पॉजिटिव का 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध हैं. यानी ब्लड बैंक में 23 यूनिट ब्लड उपलब्ध हैं, जबकि ए निगेटिव, ओ निगेटिव, एबी निगेटिव तथा एबी पॉजिटिव समूह का एक भी यूनिट ब्लड रक्त अधिकोष में उपलब्ध नहीं है़ं 14 लाख की आबादी वाले इस जिले में महज 23 यूनिट ब्लड के भरोसे लोग आपात स्थित का मुकाबला किस प्रकार कर पायेंगे़
दान मिलने के बावजूद रक्त अधिकोष खाली
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्त अधिकोष में प्राय: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवा, समाजसेवी व प्रशासनिक वर्ग के लोग भाग लेते हैं और अपना रक्त दान करते हैं. बावजूद रक्त अधिकोष में अधिकांश समूह के ब्लड उपलब्ध नहीं हैं, जबकि रक्त अधिकोष से मरीजों को तभी ब्लड उपलब्ध कराया जाता है, जब उसके बदले मरीज के परिजन खुद का एक यूनिट ब्लड रक्त अधिकोष में जमा करते हैं. ऐसी स्थिति में यहां विभिन्न समूहों के ब्लड यूनिटों का अभाव होना चिंतनीय है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement