अपराध . भदास दक्षिणी पंचायत के बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, दुकानें रहीं बंद
Advertisement
व्यवसायी को मार दी गोली
अपराध . भदास दक्षिणी पंचायत के बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, दुकानें रहीं बंद दिनभर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए होती रही छापेमारी खगड़िया : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी पंचायत में बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. जख्मी व्यवसायी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. […]
दिनभर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए होती रही छापेमारी
खगड़िया : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी पंचायत में बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. जख्मी व्यवसायी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मंगलवार की सुबह अपराधी ने दक्षिणी भदास गांव निवासी व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता पर गोली चला दी. गोली व्यवसायी के कनपट्टी को छूते हुए निकल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. डीएसपी रामानंद सागर घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सघन छापेमारी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि भदास गांव निवासी अपराधी सुजय सिंह उर्फ फाइटर द्वारा व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता पर गोली चलायी गयी. फाइटर सुशील से बीते 20 दिन पूर्व रंगदारी की मांग की थी.
व्यवसायी द्वारा लगातार टाल मटोल किया जा रहा था. इसी से आक्रोशित फाइटर ने सुशील पर गोली चला दी. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्चस्व बनाने के उद्येश्य से फाइटर ने दक्षिणी भदास चौक पर हवाई फायरिंग की. उसके बाद सुशील के दुकान पर पहुंचकर मोबाइल सीम के बहाने गोली चला दी.
थानाध्यक्ष को भी मारी थी गोली
बीती रात अपहरण , लूट, हत्या के आरोपित दक्षिणी भदास गांव निवासी सुजय सिंह उर्फ फाइटर की गिरफ्तारी के लिए पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस को देखते हुए गोली चला दी. जिसमें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के पैर में गोली लग गयी. जख्मी थानाध्यक्ष का इलाज किया जा रहा है.
अपहरण के मामले में पुलिस को है फाइटर की तलाश. फाइटर को पुलिस अपहरण के मामले में आरोपित होने के कारण छापेमारी कर रही थी. फाइटर बीते एक माह पूर्व उत्तरी भदास गांव निवासी उदय का अपहरण करने के मामले में नामजद है. अपहरण के मामले में नामजद तीन लोगों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. .
भदास के मुखिया को भी मारी थी गोली. सुजय कुमार उर्फ फाइटर दक्षिणी भदास के पूर्व मुखिया मनोज कुमार को भी 19 दिसंबर 2011 को गोली मारी थी. उसके बाद गांव के ही रामचंद्र तांती , महेश सिंह मास्टर की हत्या के मामले में नामजद था.
बहियार में खाक छानती रही पुलिस
थानाध्यक्ष तथा व्यवसायी को गोली मारने के आरोपित फाइटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बहियार में छापेमारी कर रही है. गांव की दुकानें मंगलवार को बंद रही. लोग फाइटर के भय से बोलने से परहेज कर रहे थे. एसपी के नेतृत्व में एएसपी विमलेश चंद्र झा, डीएसपी रामानंद सागर, नगर थानाध्यक्ष , चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी.
कहते हैं एसपी
एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष आशीष पर गोली चलाने के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement