11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में बंद कैदी की मौत, परिजनों में कोहराम

मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा में बंद कैदी छोटू साव की रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ चिकित्सक के अनुसार छोटू की मौत ठंड लगने के कारण हुई है. जमालपुर के खलासी मोहल्ला निवासी महेश साव का पुत्र छोटू पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप था़ वह पिछले […]

मुंगेर : मुंगेर मंडल कारा में बंद कैदी छोटू साव की रविवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ चिकित्सक के अनुसार छोटू की मौत ठंड लगने के कारण हुई है. जमालपुर के खलासी मोहल्ला निवासी महेश साव का पुत्र छोटू पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप था़ वह पिछले एक वर्ष से मंडल कारा में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था.

रविवार की सुबह हत्यारोपित छोटू साव की तबीयत अचानक बिगड़ गयी़ उसे जेल प्रशासन ने सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में सुबह 9:50 बजे छोटू की इंट्री हुई, उस समय इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर चिकित्सक डॉ रामप्रवेश प्रसाद मौजूद थे़ चिकित्सक ने कैदी का इलाज आरंभ कर दिया, लेकिन आधे घंटे बाद उसकी तबीयत और भी बिगड़ने लगी. देखते ही देखते उसकी हृदयगति थम गयी़ 11:05 में चिकित्सक ने छोटू को मृत घोषित कर दिया़ चिकित्सक डॉ रामप्रवेश ने बताया कि
मंडल कारा में…
छोटू के लक्ष्ण को देखने से प्रतीत होता है कि इसकी मौत ठंड लगने के कारण हुई है़ इलाज के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ भी खुद कैदी मरीज का जायजा लिया.
पत्नी की हत्या करने का था आरोप :
छोटू के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. छोटू की बहन रेणु देवी प्राय: उसे खाना पहुंचाने के लिए मंडल कारा जाती थी. रविवार को भी वह खाना लेकर मंडल कारा पहुंची़, जहां गेट पर तैनात जवानों ने उसे बताया कि छोटू की तबीयत खराब है. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ इतना सुनते ही रेणु हाथ में खाना का झोला लिये ही सदर अस्पताल पहुंच गयी़ इमरजेंसी वार्ड में बेड पर अपने भाई को मृत देख वह चीत्कार मार कर रोने लगी़ उसने बताया कि छोटू का विवाह आठ साल पूर्व ही बिहारशरीफ की रहनेवाली प्रतिमा कुमारी के साथ हुई थी़ पिछले साल उसकी पत्नी ने खुद से आग लगा कर आत्महत्या कर ली, लेकिन ससुरालवालों ने छोटू पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी. उसी मामले में वह जेल में बंद था.
पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले एक वर्ष से जेल में बंद था जमालपुर का छोटू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें