उदासीनता . शहर में अवैध रूप से हो रहा टेंपो का संचालन
Advertisement
ऑटो चालकों की मनमानी से बढ़ी यात्रियों की मुसीबत
उदासीनता . शहर में अवैध रूप से हो रहा टेंपो का संचालन शहर के विभिन्न मार्गों में इन दिनों अवैध रूप से ऑटो का संचालन किया जा रहा है, जो कि आम राहगीरों के लिए सिरदर्द बन चुका है़ मुंगेर : एक ओर जहां नगर निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शहर को […]
शहर के विभिन्न मार्गों में इन दिनों अवैध रूप से ऑटो का संचालन किया जा रहा है, जो कि आम राहगीरों के लिए सिरदर्द बन चुका है़
मुंगेर : एक ओर जहां नगर निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद हो रही है. वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से ऑटो स्टैंड का संचालन खुलेआम हो रहा है़ इस कारण आम राहगीरों व अन्य वाहनों की आवाजाही में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
पूरबसराय में बना
अवैध स्टैंड
शहर के विभिन्न मार्गों में इन दिनों अवैध रूप से ऑटो का संचालन किया जा रहा है, जो कि आम राहगीरों के लिए सिरदर्द बन चुका है़ शहर के सदर अस्पताल रोड, रिफ्यूजी कॉलोनी मुंगेर स्टेशन के समीप तथा पूरबसराय अंडरब्रीज के समीप इन दिनों अवैध स्टैंड बन गया है. जहां सड़क पर से ही ऑटो का संचालन होता है. बदहाली यह है कि पूरबसराय अंडर ब्रिज के समीप अवैध ऑटो स्टैंड बना देने के कारण आम राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. आड़े-तीरछे ऑटो खड़ा कर सड़क पर रखा जाता है. इस कारण साइकिल, बाइक व चार पहिया वाहन को भारी परेशानी हो रही. यदि कोई ऑटो संचालक को कुछ बोलता है तो वे लोग एक जुट होकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
अधिकारी हैं मौन
स्मार्ट सिटी की कल्पना को लेकर नगर निगम व जिला प्रशासन शहर में फुटपाथों पर किये गये कब्जे को हटाने के लिए भले ही कार्रवाई आरंभ कर चुके हों. किंतु विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे ऑटो स्टेंड को हटाने के संबंध में अधिकारी पूरी तरह मौन हैं. ऐसा नहीं है कि नगर निगम तथा जिले के आला अधिकारियों की निगाह अवैध ऑटो स्टेंडों पर नहीं जा रही़ बावजूद शहर में ऑटो चालकों की मनमनी राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है़
पूरबसराय अंडरब्रिज के समीप ऑटो का जमावड़ा. खबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement