21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण

बैठक. विभिन्न योजनाओं को मिली स्वीकृति, अब बहुरेंगे पार्कों के दिन नगर निगम बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. पार्कों के सौंदर्यीकरण व शहर की नाली-गली के पक्कीकरण का निर्णय लिया गया. मुंगेर : शहर के श्रीकृष्ण सेवा सदन, कृष्ण वाटिका एवं नंदकुमार पार्क का डेढ़ करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण […]

बैठक. विभिन्न योजनाओं को मिली स्वीकृति, अब बहुरेंगे पार्कों के दिन

नगर निगम बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. पार्कों के सौंदर्यीकरण व शहर की नाली-गली के पक्कीकरण का निर्णय लिया गया.
मुंगेर : शहर के श्रीकृष्ण सेवा सदन, कृष्ण वाटिका एवं नंदकुमार पार्क का डेढ़ करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जायेगा. डीपीआर तैयार करने का निर्णय नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न वार्डों एवं आम जनता द्वारा दिये गये आवेदनों के आधार पर योजनाओं की स्वीकृति पर सहमति बनी. मौके पर नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक एवं उपमहापौर बेबी चंकी मुख्य रूप से मौजूद थी.
नाली-गली पक्कीकरण
बोर्ड की बैठक में पार्षदों को बताया गया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत प्रत्येक वार्ड के नाली-गली को पक्की करण किया जायेगा. साथ ही बताया गया कि इस योजना के तहत जिस भी वार्डों में कम राशि दी गयी है सभी वार्डों में बराबर राशि विकास के लिए प्रदान की जायेगी. नगर आयुक्त एसके पाठक ने बताया कि प्राइवेट बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड की बंदोबस्ती की राशि में वृद्धि करने की बात कही. साथ ही उन्होंने एसबीआइ द्वारा बैंक एटीएम के लिए नगर निगम परिसर में स्थल मांगा जा रहा है. जिस पर उपस्थित पार्षदों ने सहमति जतायी. प्रधान सचिव द्वारा अमरत योजना के तहत जलापूर्ति एवं ड्रेनेज योजना जो ली जायेगी उसकी राशि राज्य जल पर्षद को देने पर सहमति बनी.
पार्कों का सौंदर्यीकरण
श्रीकृष्ण सेवा सदन, कृष्ण वाटिका एवं नंदकुमार पार्कों का सौंदर्यीकरण डेढ़ करोड़ से किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कराकर शहरी क्षेत्र के पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि कौड़ा मैदान स्थित स्टॉल लीज पर नहीं है बल्कि रेंट पर है. इसलिए उसका भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए वैसे स्टॉल मालिकों को चिह्नित किया जायेगा जो निगम के दो-तीन स्टॉल पर कब्जा जमाये हुए है. बंद पड़े समरसेबुल, जीपीटी चापाकल को भी ठीक कराने पर सहमति बनी.
पार्षदों ने उठाया मुद्दा
वार्ड नंबर 15 के पार्षद मो. जाहिद ने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत एक भी मकान को स्वीकृत नहीं किया जायेगा. जबकि इस वार्ड से लगभग 70 आवेदन निगम कार्यालय में दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर उसके वार्ड में आवास निर्माण की स्वीकृति नहीं दी जायेगी तो मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका घेराव किया जायेगा और धरना दिया जायेगा. वार्ड पार्षद मो. शाकिर ने शीतला स्थान से अस्पताल रोड तक 50 स्टॉल निर्माण कराने का मुद्दा उठाया. फैसल अहमद रूमी शहर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट को जलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि एनयूएलएम द्वारा जो कार्यक्रम चल रहा है
उसकी जानकारी पार्षदों को नहीं है. कहां महिलाओं का ग्रुप बनाया गया है और कहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही. जिस पर पार्षदों ने एनयूएलएम द्वारा चलाये रहे कार्यक्रमों को अवगत कराने की बात कही. पार्षद हीरो कुमार ने 2 नंबर गुमटी पूअर हाउस में शौचालय निर्माण करने की मांग की. पार्षद सुजीत पोद्दार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फुटपाथ स्थल को मरम्मती करने की बात कही. जिस पर बताया गया कि दुकानदार द्वारा सड़क के सामानंतर फुटपाथ स्थल का निर्माण कराया जाय. मौके पर पार्षद गोविंद मंडल, तूफानी राउत, रवीश चंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, सुनील राय, राखी शर्मा, इशरत परवीन, सोनी देवी सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
बैठक में विभिन्न वार्ड के सदस्यों ने रखी अपनी बात
प्राइवेट बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड की बंदोबस्ती की राशि में होगी वृद्धि
एसबीआइ द्वारा बैंक एटीएम के लिए नगर निगम परिसर में स्थल की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें