14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के निशाने पर सत्तारूढ़ दल के नेता, पुलिस बेखबर

चार नेताअों के घर चोरी मुंगेर : मुंगेर शहर में चोरों के निशाने पर सत्तारूढ़ दल के नेता हैं. लेकिन पुलिस पूरी तरह बेखबर है. चोरों पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही है. इस कारण चोरों ने सत्तारूढ़ दल राजद के विधायक तक के घर को अपना निशाना बनाया. इसी से अंदाजा लगाया जा […]

चार नेताअों के घर चोरी

मुंगेर : मुंगेर शहर में चोरों के निशाने पर सत्तारूढ़ दल के नेता हैं. लेकिन पुलिस पूरी तरह बेखबर है. चोरों पर पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रही है. इस कारण चोरों ने सत्तारूढ़ दल राजद के विधायक तक के घर को अपना निशाना बनाया. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर कितने बैखोफ हो चुके हैं. एक के बाद एक सत्तारूढ़ दल के नेताओं के घर चोरी की वारदात हो रही है.
चोरों ने पिछले तीन माह में चार-चार सत्तारूढ़ दल के चार नेताओं के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अतिरिक्त भी दर्जन भर घरों में चोरी एवं छिनतई की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. ठंड में चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने थाने की गश्ती से इतर पैदल गश्ती दल निकाला.
पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली के तहत गश्ती दल को रात्रि में विभिन्न स्थानों पर शहर के लोग चाय पिला कर पुलिस मित्र बन गये. अपराधी है कि घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने में लगे हैं. लेकिन पुलिस का हाथ इन अपराधियों के गिरेबान तक नहीं पहुंच रही है. जिससे बैखोफ होकर शनिवार की रात चोरों ने सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मो शहजाद के घर में चोरी की को अंजाम दिया.
नेताओं के घरों में चोरी की घटना का विवरण
15 अक्तूबर 2016 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित नगर निगम के वार्ड नम्बर 42 के पार्षद सह राजद नेता सुनील राय के घर हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया था. प्राथमिकी में वार्ड पार्षद ने नकद सहित करीब 8 लाख रुपये के सामान चोरी का जिक्र किया था. चोरों ने सूनापान का फायदा उठाते हुए उनके घर से करीब 70 हजार रुपये नकद सहित दो अलग-अलग कमरों में रखे गोदरेज सोना के दो चेन, एक टीका, तीन नथिया, सात अंगूठी, 10 जोड़ा बाली, चांदी का चार चम्मच,
चाबी का चार रिंगसेट, आठ पायल, चार चांदी की मछली, 3 चांदी की कटोरी, दो कमरधनी, एक कलम ओर 20 चांदी की सिक्का सहित करीब 8 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली थी.
24 अक्तूबर 2016 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रोड नंबर 6 में स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय के आवास पर रात में अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से उनके मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन आवाज सुन कर लोग जग गये और हल्ला करने लगे. जिसके कारण चोर चोरी करने में असफल रहा. विधायक के निजी सचिव दीपक कुमार सिन्हा ने कासिम बाजार थाना में छह अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
27 नवंबर 2016 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेटवन बाजार गोला रोड निवासी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने टीवी, नकदी एवं कुछ जरूरी कागजात की चोरी कर ली. उसने थाने में दिये आवेदन में 32 इंच का टेलीविजन, मोबाइल, डाकघर का 8700 रुपया व कई जरूरी कागजात की भी चोरी कर ली.
18 दिसंबर 2016 : कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपखाना बाजार में रविवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मो शहजाद के घर चोरों ने घर के मेन गेट का ताला काट दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले उनके कमरा का ताला तोड़ कर चोर 32 इंच का एलइडी टीवी, माइक्रोवेब, दो सूटकेश एवं महंगी दिवाल घड़ी चोरी कर ली. चारों ने उनके घर किराये पर रह रहे सदर अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन के कमरे का ताला तोड़ कर 32 इंच का एलइडी टीवी, कंप्यूटर सेट, लैपटॉप एवं तीन महंगा कंबल चोरी कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें