बेड पर फेंक कर मरीजों को दिया जाता है नाश्ता
Advertisement
संक्रमित बेड पर मरीजों को मिल रहा नाश्ता शर्मनाक
बेड पर फेंक कर मरीजों को दिया जाता है नाश्ता मरीजों को खाना लेने जाना पड़ता है वार्ड से बाहर मुंगेर : सरकारी अस्पतालों में भरती मरीजों की सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग लाखों रुपये खर्च कर रही है़ लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा. इसका जीता-जागता […]
मरीजों को खाना लेने जाना पड़ता है वार्ड से बाहर
मुंगेर : सरकारी अस्पतालों में भरती मरीजों की सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग लाखों रुपये खर्च कर रही है़ लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा. इसका जीता-जागता उदाहरण सदर अस्पताल में देखा जा सकता है़ यहां मरीजों को बिना डिस्पोजल प्लेट के संक्रमित बेड पर नाश्ता दिया जाता है, वहीं मरीजों को खाना लेने के लिए वार्ड से बाहर निकलना पड़ता है़ अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूर्व से यह निर्देश जरूर दिया गया है कि वार्ड में मरीजों के बेड तक ट्रॉली के माध्यम से जाकर डिस्पोजेबल प्लेट में नाश्ता दिया जाना है़ लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है.
डिस्पोजल प्लेट में दिया जाना है नाश्ता
फेंक कर नाश्ता देने का विरोध करने पर कहा, नाश्ता मिल जाता है यही बहुत बड़ी बात है
दोपहर का खाना लेने जो मरीज वार्ड से बाहर नहीं अा पाता, भूखा रहता है
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ वार्ड में भरती मरीजों के बेड तक ट्रॉली से खाना पहुंचाया जाना है़ वे इस संबंध में संबंधित एनजीओ से भी बात करेंगे़
केस स्टडी : 1: बेड पर फेंक कर दिया जाता है नाश्ता: कोणार्क मोड़ निवासी 85 वर्षीय रामा देवी पिछले 12 दिनों से महिला सर्जिकल वार्ड में भरती है़ उनका आधा से अधिक शरीर आग से झुलस कर घायल हो चुका है. उन्होंने बताया कि सुबह में नाश्ता बांटने वाली दो महिला आयी तथा बेड पर ब्रेड का चार टुकड़ा, एक केला तथा एक अंडा फेंक कर चली गयी़ नाश्ता को उठाने के लिए वे किसी तरह उठ कर बैठी, किंतु इसी क्रम में नाश्ता बेड से नीचे गिर गया़ जिसके कारण वह कुछ नहीं खा सकी.
केस स्टडी : 2: मरीजों से किया जाता है भेदभाव : हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर निवासी सुलेखा देवी पिछले 20 दिनों से महिला सर्जिकल वार्ड में भरती है़ महिला का 80 प्रतिशत शरीर आग से झुलस कर घायल हो गया है़ उन्होंने बताया कि नाश्ता बांटने वाली महिला दूर से ही उनके बेड पर नाश्ता फेंक कर चली जाती है़ जिसका विरोध करने पर वे कहती है कि इस वार्ड में नाश्ता मिल जाता है यही बहुत बड़ी बात है़
केस स्टडी : 3: खाना लेने जाना पड़ता है वार्ड से बाहर: हवेली खड़गपुर प्रखंड के कौड़िया गांव निवासी मरीज पिंकी देवी मारपीट की घटना में घायल होने के कारण पिछले दो दिनों से भरती है़ं उन्होंने बताया दोपहर व रात का खाना लेने के लिए मरीजों को वार्ड से बाहर बुलाया जाता है़ जिसमें मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ जिस मरीज के साथ उनके परिजन उपस्थित रहते हैं, वे तो मरीज के लिए खाना लेने वार्ड से बाहर चले जाते हैं. किंतु जो वार्ड से बाहर नहीं जा पाता, उसे भोजन नहीं मिलता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement