28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-नक्सली में मुठभेड़, एरिया कमांडर पंकज सहित दो गिरफ्तार

कारबाइन व कई अन्य सामान बरामद मुंगेर, जमुई व लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई मुंगेर/जमुई : नक्सलियों के खिलाफ मुंगेर जिले के सीमावर्ती धरहरा व बरमसिया जंगल में मुंगेर, जमुई व लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. छापेमारी के दौरान नक्सली एरिया कमांडर पंकज यादव सहित […]

कारबाइन व कई अन्य सामान बरामद

मुंगेर, जमुई व लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मुंगेर/जमुई : नक्सलियों के खिलाफ मुंगेर जिले के सीमावर्ती धरहरा व बरमसिया जंगल में मुंगेर, जमुई व लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. छापेमारी के दौरान नक्सली एरिया कमांडर पंकज यादव सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक कारबाइन सहित आधा दर्जन से अधिक हथिया व ग्रेनेड भी बरामद किया गया है. इस दौरान नक्सलियों व
पुलिस के बीच गोलीबारी की भी
खबर है.
पुलिस-नक्सली में…
नक्सलियों के डेरा डालने की थी सूचना
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के पहाड़ व कजरा के बरमसिया पहाड़ के जंगलों में नक्सलियों के डेरा डालने की सूचना थी. इसे लेकर मुंगेर, लखीसराय व जमुई पुलिस द्वारा तीनों ओर से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में पहुंची पुलिस को देखते हुए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद धरहरा व बरमसिया जंगल में पीरी बाजार क्षेत्र के एरिया कमांडर पंकज यादव सहित दो अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने कई नक्सली कैंप को भी ध्वस्त किया है और भारी मात्रा में हथियार, नक्सली परचे, नाइट विजन टॉर्च भी बरामद किया है.
प्रभात खबर ने किया था आगाह
प्रभात खबर ने 13 दिसंबर के अंक में ‘बरमसिया जंगल में नक्सलियों ने डाला डेरा’ नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर पुलिस को आगाह किया था. पूर्वोत्तर बिहार व झारखंड स्पेशल यूनिट के पिंटू राणा, करुणा कुमारी, प्रवक्ता अरविंद यादव, पीरी बाजार के एरिया कमांडर पंकज यादव, बालेश्वर कोड़ा, पश्चिम बंगाल के अनूप दा जैसे लीडर यहां लगभग 200 नक्सलियों के मारक दस्ता के साथ डेरा डाले हुए थे. इसका नेतृत्व खुद पीबीपीजे प्रमुख प्रवेश दा कर रहे थे. लेकिन छापेमारी में मात्र पंकज यादव व उसके दो अन्य साथियों के गिरफ्तारी की सूचना है. जबकि अन्य नक्सली व माओवादी नेता सुरक्षित स्थानों पर डेरा जमा लिया है.
जंगली इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिली थी. खबर मिलते ही पुलिस द्वारा उक्त इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. तभी कुंदर गांव के पास स्थित भलुआ जगंल पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जबाव में पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए फायरिंग की गयी. पुलिस ने इस दौरान दो नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें