250 नि:सहायों के बीच किया कंबल का वितरण
Advertisement
ब्रजरानी निर्वाण महोत्सव पर भंडारा
250 नि:सहायों के बीच किया कंबल का वितरण असरगंज : संत पथिक विद्या मंदिर रहमतपुर बासा असरगंज के प्रांगण में बुधवार को मां ब्रजरानी समाधि मंदिर में ब्रजरानी का निर्वाण महोत्सव माया गया. परमपूज्य संत स्वामी डॉ अखिलेंद्र जी महाराज की उपस्थिति में गुरुधाम से आये पंडितों ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक […]
असरगंज : संत पथिक विद्या मंदिर रहमतपुर बासा असरगंज के प्रांगण में बुधवार को मां ब्रजरानी समाधि मंदिर में ब्रजरानी का निर्वाण महोत्सव माया गया. परमपूज्य संत स्वामी डॉ अखिलेंद्र जी महाराज की उपस्थिति में गुरुधाम से आये पंडितों ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया. मौके पर 250 नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया एवं भंडारा का आयोजन किया गया. डॉ अखिलेंद्र जी महाराज ने माता ब्रजरानी के जीवन काल का दर्शन श्रद्धालुओं को कराया. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जगत की महान विभूति संत स्वामी पथिक जी महाराज अन्नय भक्त माता ब्रजरानी का संपूर्णजीवन दिव्य शक्तियों से परिपूर्ण था. वे बाल्यकाल से ही गुरु और परमात्मा के प्रति समर्पित थे. उच्चे कोटि के शिक्षाविद माता जी अपने आय का अधिकांश भाग गरीब बच्चों के शिक्षा पर खर्च किया.
उन्होंने अनेक युवक-युवतियों को सन्मार्ग पर लाकर उन्हें नया जीवन दिया. उनका कहना था कि वास्तविक शिक्षक वही है जो अपने छात्रों में दुर्गुणों को जब तक दूर न कर दे तब तक चैन नहीं लें. उन्होंने कहा कि सेवा द्वारा प्राप्त शिक्षा हमेशा फलीभूत रहता है. इसलिए हमेशा शिक्षा के अंतिम लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए. इस अवसर पर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव के 250 गरीब नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहां सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, पूर्व विधायक नीता चौधरी, भागलपुर के जिला सदस्य टुनटुन साह, व्यवस्थापक प्रवीण कुमार, प्राचार्य मधु मल्लिका, कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement