20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ब्लॉक से यात्री परेशान समस्या. तीन ट्रेनें रिशिडयूल्ड

ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण तीन ट्रेनों को रिशिडयुल्ड किया गया था. जबकि 13:15 से 14:14 तक वेल्डिंग ब्लॉक के कारण भी यात्रियों की परेशानी बनी रही. जमालपुर : पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग पर शनिवार को भी ट्रेनों के लगातार लेट परिचालन को लेकर रेलयात्री परेशान रहे. ट्रेनों के विलंब […]

ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण तीन ट्रेनों को रिशिडयुल्ड किया गया था. जबकि 13:15 से 14:14 तक वेल्डिंग ब्लॉक के कारण भी यात्रियों की परेशानी बनी रही.

जमालपुर : पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलमार्ग पर शनिवार को भी ट्रेनों के लगातार लेट परिचालन को लेकर रेलयात्री परेशान रहे. ट्रेनों के विलंब परिचालन के कारण तीन ट्रेनों को रिशिडयुल्ड किया गया था. जबकि 13:15 से 14:14 तक वेल्डिंग ब्लॉक के कारण भी यात्रियों की परेशानी बनी रही. 12367 अप विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस भागलपुर से पूर्वाह‍न 11:15 के बजाय संध्या 19:30 बजे प्रस्थान की. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 12:25 के बजाय रात्रि 20:15 के बाद आई. 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को उसके निर्धारित समय 13:30 के बजाय रिशिडयूल्ड कर रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान कराया गया.
गरीब रथ लगभग 20:50 बजे जमालपुर पहुंची. इसका निर्धारित समय अपराह्न 14:25 बजे है. इसी प्रकार 14003 अप मालदा-नईदिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस को भी मालदा से रिशिडयूल्ड किया गया. यह ट्रेन मालदा से अपने निर्धारित समय प्रात: 09:05 के बजाय अपराह्न 13:15 बजे खुली. जिसके कारण यह ट्रेन भी विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. 13241 अप बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी बांका से अपने निर्धारित समय प्रात: 07:35 के बजाय रिशिडयूल्ड समय पूर्वाह्न 10:30 बजे खुल पायी . जिसके कारण यह दोपहर 14:00 बजे जमालपुर पहुंच सकी.
दर्जन भर ट्रेनें लेट
शुक्रवार को यहां पहुंचने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेकॉर्ड 26 घंटे विलंब से चल कर शनिवार को जमालपुर पहुंची. 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 19 घंटे विलंब से चली. 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस लगभग 10 घंटे तो 22406 डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस आठ घंटे लेट चल कर जमालपुर पहुंची. 12336 डाउन लोकमान्य तिलक भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 07 घंटे विलंब से चली. 13241 अप बांका इंटरसिटी तीन घंटे, 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटे और हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस एक घंटे लेट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें