Advertisement
मुंगेर महोत्सव का हुआ आगाज
गंगा महाआरती के साथ ही शुक्रवार की शाम मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव 2016 का आगाज हो गया. उत्तरवाहिनी गंगा तट कष्टहरणी घाट में जहां मां गंगा की पूजा कर गंगा महाआरती की गयी. वहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे. इसके […]
गंगा महाआरती के साथ ही शुक्रवार की शाम मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव 2016 का आगाज हो गया. उत्तरवाहिनी गंगा तट कष्टहरणी घाट में जहां मां गंगा की पूजा कर गंगा महाआरती की गयी. वहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे. इसके साथ ही शहर में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को मुंगेर महोत्सव का संदेश दिया.
मुंगेर : स्थापना दिवस का मुख्य समारोह शनिवार को मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में होगा, जिसका उद्घाटन राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेर जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत द्वारा किया जायेगा.
प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य बनाने की पूरी तैयारी की है.
कष्टहरणी में हुआ गंगा महाआरती : उत्तरवाहिनी गंगा के तट कष्टहरणी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. पूरे विधि विधान के साथ पंडितों ने जहां पतित पावनी मां गंगा की पूजा की.
वहीं पंडित देवनायक दास व पंडित कौशल किशोर पाठक ने मां गंगा की आरती उतारी. मौके पर अपर समाहर्ता जयनंदन कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क केके उपाध्याय एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार मौजूद थे. मौके पर बिहार स्कूल म्यूजिक एंड आर्ट्स के बच्चों ने निदेशक प्रवीण चंद्रा के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किये. कष्टहरणी घाट जय मां गंगे व हर-हर गंगे से गूंज उठा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement