बरामद शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर.
Advertisement
पुआल के नीचे छिपा ले जा रहे थे शराब 16 सौ बोतल बरामद, एक गिरफ्तार
बरामद शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर. बरियारपुर : बरियारपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह झारखंड से मुंगेर लाये जा रहे शराब के एक बड़े खेप को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में एक पिकअप भान से 34 अंडे के कार्टून में 180 एमएल के 1632 विदेशी शराब (रॉयल […]
बरियारपुर : बरियारपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह झारखंड से मुंगेर लाये जा रहे शराब के एक बड़े खेप को जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में एक पिकअप भान से 34 अंडे के कार्टून में 180 एमएल के 1632 विदेशी शराब (रॉयल स्टेग एवं मैक डबल) की बोतल बरामद की गयी. साथ ही इस मामले में जहां पिकअप भान को जब्त कर लिया है. वहीं चालक अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब बरियारपुर तीन बटिया चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था तो एक बोलेरो पिकअप वैन बीआर 08 जी/2151 को रोक कर जांच की गयी.
जिसमें पुआल लाद कर मुंगेर ले जाया जा रहा था. जब पुआल हटा कर पुलिस ने देखा तो उसके अंदर अंडे के 34 कार्टून में शराब की बोतलें थी. सभी में 180 एमएल के रॉयल स्टेग व मेकडबल की बोतल को रखा गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक अशोक पासवान ने सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा का रहने वाला है और उसने बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर आ रहा है. यह शराब हसनगंज निवासी मनोज पासवान का है. जबकि वाहन हेरूदियारा निवासी मुनीम यादव का है. पुलिस इस मामले में शराब माफियाओं के पूरे नेटवर्क को पता लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement