मुंगेर : नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्कूल खेल मैदान से सब्जी मंडी को हटा कर सफियाबाद स्थित बाजार समिति में शिफ्ट किया जायेगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने इसके लिए 6 दिसंबर तक का समय सीमा निर्धारित किया है. यदि 6 दिसंबर तक बाजार समिति में सब्जी मंडी को शिफ्ट नहीं किया जाता है
7 दिसंबर को बल पूर्वक कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी को हटाया जायेगा. इसके लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर निगम प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को अपना-अपना जगह लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति में सब्जी विक्रेताओं को पेयजल, लाइटिंग एवं बैंकिंग की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए बैंक से भी वार्ता हो चुकी है उन लोगों को वहां कोई परेशानी नहीं होगा. विदित हो कि जिला स्कूल खेल मैदान में पिछले कई वर्षों से सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है. जिसके कारण जिला स्कूल के बच्चों से खेल मैदान छीन गया.