हत्या, रंगदारी, अपहरण के कई मामले हैं दर्ज
Advertisement
भोपट यादव के विरुद्ध एसपी ने की सीसीए की अनुशंसा
हत्या, रंगदारी, अपहरण के कई मामले हैं दर्ज मुंगेर : जेल में बंद हेरूदियारा के शातिर अपराधी प्रमोद यादव उर्फ भोपटा पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. वर्तमान में वह ट्रक से रंगदारी वसूली के आरोप में जेल में बंद है. उसके विरुद्ध पुलिस ने क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा […]
मुंगेर : जेल में बंद हेरूदियारा के शातिर अपराधी प्रमोद यादव उर्फ भोपटा पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. वर्तमान में वह ट्रक से रंगदारी वसूली के आरोप में जेल में बंद है. उसके विरुद्ध पुलिस ने क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है, ताकि उसे जमानत नहीं मिले और वह जेल में ही रहे.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि भोपट पर हत्या, रंगदारी, वाहनों से अवैध वसूली व अपहरण के एक दर्जन से अधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरुदियारा के साथ जिले के विभिन्न हिस्सों में वह आपराधिक घटना को अंजाम देता रहा है.
दो माह पूर्व ही उसे भागलपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वर्तमान में वह जेल में बंद है लेकिन उसका आतंक है. उसके जेल से बाहर निकलने के बाद जिले में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है. इसलिए उसके विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा की गयी है.
कई घटना में है शामिल
एक दशक से भोपट यादव आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है. मई 2015 में हेरुदियारा निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र गौतम यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में भोपट यादव को आरोपित किया गया था. उस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और जब वह जमानत पर बाहर निकला तो पुन: आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसने स्टैंड संचालित कर रहे हेरुदियारा निवासी प्रेम शंकर उर्फ घोष से रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज है. साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर हेरूदियारा के समीप वह वाहनों से रंगदारी वसूलता रहा है.
छह और अपराधियों पर होगी सीसीए की अनुशंसा
एसपी ने बताया कि जिले के टॉप छह अपराधियों के खिलाफ भी सीसीए की अनुशंसा की जायेगी. इसके लिए कांडों का अनुसंधान किया जा रहा है. ये वैसे अपराधी हैं जो पेशेवर हो चुके हैं और आदतन बार-बार अपराध की घटना पर अंजाम दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement