परेशानी . छह से बारह घंटे तक विलंब से पश्चिम की ओर से आ रही हैं ट्रेनें
Advertisement
लेट ट्रेनों ने बढ़ायी यात्रियों की मुश्किलें
परेशानी . छह से बारह घंटे तक विलंब से पश्चिम की ओर से आ रही हैं ट्रेनें जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के साहेबगंज लूप लाइन पर पश्चिम की ओर से आने वाली ट्रेन अनिश्चित विलंब से पहुंच रही है. यह सिलसिला पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बना हुआ […]
जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के साहेबगंज लूप लाइन पर पश्चिम की ओर से आने वाली ट्रेन अनिश्चित विलंब से पहुंच रही है. यह सिलसिला पिछले एक महीने से भी अधिक समय से बना हुआ है. इसको लेकर यात्रियों में परेशानी बनी हुई है.
रेलवे के सूत्रों द्वारा बताया गया कि छह घंटे से अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनों को अनिश्चित विलंब की श्रेणी में रखा जाता है. गुरुवार को लगभग सात लंबी दूरी की ट्रेन छह से बारह घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. 03430 डाउन आनंदविहार-मालदा पूजा स्पेशल बुधवार की संध्या के अपने निर्धारित समय 17:52 के बजाय गुरुवार की प्रात:
लगभग पांच बजे पहुंची. 22406 डाउन आनंदविहार भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस भी लगभग 12 घंटें विलंब से आई. 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल तथा 15098 डाउन जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस सात-सात घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. 12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धरित समय से करीब छह घंटे विलंब से चली.
उधर 22405 अप गरीबरथ एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से चली. जबकि 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस एवं 13415 अप मालदा-पटना एक्सप्रेस एक-एक घंटा विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.
बदला नंबर, मिला सुपर फास्ट का दर्जा. भागलपुर से चल कर सूरत को जाने वाली ट्रेन का नंबर बदल गया है. गुरुवार 17 नवंबर से इस ट्रेन का नंबर बदला है. इसके साथ ही इस ट्रेन को सुपर फास्ट ट्रेन का दर्जा भी मिला है. प्राप्त समाचार के अनुसार 19047/48 अप/डाउन भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का नंबर बदल कर 22947/48 अप/डाउन कर दिया गया है. हालांकि इसके निर्धारित समय में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement