सुरजा हत्याकांड. कैदी पवन मंडल व सुदर्शन यादव ने रची साजिश : एसपी
Advertisement
मुंगेर स्टैंड पर कब्जे को ले हुई हत्या
सुरजा हत्याकांड. कैदी पवन मंडल व सुदर्शन यादव ने रची साजिश : एसपी सुरजा उर्फ झरकहवा की हत्या ने एक बार फिर पुलिस की नाकामी उजागर की है. जेल में बैठे कैदी हत्या की योजना बनाते हैं अौर बाहर उनके लोग किसी की भी हत्या कर देते हैं. बहरहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तारी […]
सुरजा उर्फ झरकहवा की हत्या ने एक बार फिर पुलिस की नाकामी उजागर की है. जेल में बैठे कैदी हत्या की योजना बनाते हैं अौर बाहर उनके लोग किसी की भी हत्या कर देते हैं. बहरहाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तारी शुरू की है.
मुंगेर : मुंगेर स्टैंड पर कब्जा को लेकर गैंगवार ने दस्तक दे दी है. जिसका परिणाम सोमवार को सूरज साह उर्फ सूरजा उर्फ झरकहवा की हत्या के रुप में सामने आया है. जिसके बाद शहर के दो आपराधिक गिरोहों में तनातनी है, वहीं जेल के अंदर भी दो कुख्यात अपराधियों का गुट वर्चस्व की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है.
स्टैंड विवाद में हुई हत्या : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मुंगेर स्टैंड पर कब्जा एवं पुरानी दुश्मनी को लेकर गैंगवार में सोमवार को सूरजा उर्फ झरकहवा की हत्या की गयी. उन्होंने बताया कि स्टैंड पर सूरजा कब्जा जमाना चाहता था. इसलिए स्टैंड संचालक ने सूरजा के पुराने दुश्मन से हाथ मिला लिया. जिसके बाद एक साजिश के तहत सुरजा को उसके ही कुछ लोगों ने विजय सिनेमा में बुलाया. उसके पहुंचते ही अपराधियों को सूचना दे दी गयी. जिसके बाद मोटर साइकिल सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और सूरजा को गोलियों को छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
जेल से रची हत्या की साजिश : एसपी आशीष भारती ने बताया कि सूरजा मुंगेर स्टैंड का ठेका लेने के तैयारी में था. स्टैंड संचालक सुदर्शन यादव हत्या के मामले में जेल में बंद है. उसने सूरजा के पुराने दुश्मन जेल में बंद पवन मंडल से हाथ मिला लिया. जेल में ही दोनों ने जेल के बाहर रह रहे विभिन्न गुटों के अपराधियों से संपर्क स्थापित किया और एक सुनियोजित तरीके से सूरजा के हत्या की साजिश रची.
आरोपी के घर से कट्टा व कारतूस बरामद :
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधी सूरजा हत्याकांड में नामजद लाल दरवाजा निवासी चिंटू साव के घर एएसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. चिंटू साव तो नहीं मिला लेकिन उसके घर की तालाशी के क्रम में एक देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस मामले में चिंटू साव की मां मुन्नी देवी एवं भाई राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या में शामिल धरमा गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल शहर के दलहट्टा निवासी धर्मदेव यादव उर्फ धरमा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया जो कांड का नामजद अभियुक्त भी है. धरमा यादव मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा का रहने वाला है.
पुलिस की बनी चार टीम : एसपी ने बताया कि सूरजा हत्याकांड में कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 153/16 दर्ज किया गया है. जिसमें उसकी मां द्वारा 19 अपराधियों को नामजद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कुल चार टीम गठित की गयी है. जो लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, घर से मिले हथियार व कारतूस
सीसीटीवी फुटेज किया जा रहा एकत्रित
एसपी ने कबूल किया कि जिस भी अपराधियों ने जगह-जगह शहर में फायरिंग की वह बच नहीं पायेंगे. जिस मार्ग से अपराधी गोलीबारी करते हुए मोटर साइकिल से फरार हुआ है उस मार्ग के पड़ने वाले सीसी टीवी वाले स्थानों से फुटेज एकत्रित किया जा रहा है. कुछ स्थानों से फुटेज एकत्रित कर लिया गया है. जिसमें अपराधियों की करतूत शामिल है.
अपराधियों के परिवार पुलिस के निशाने पर
सूरजा हत्याकांड में 19 अपराधी नामजद किये गये हैं. पुलिस अपराधियों पर दवाब बना कर सरेंडर कराने के लिए प्रयास कर रही है. पुलिस अपराधियों के परिजनों को हिरासत में लेकर थाने में रख रहे हैं. ताकि अपराधी अपने आप को पुलिस के पास सरेंडर कर दें. इसी रणनीती के तहत हत्या में नामजद अभियुक्त नीरज कुमार के पिता सहित अन्य लोगों को उठाया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement