7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के इंजन व दो बोगियों का पहिया पटरी से उतरा

जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास की घटना जमालपुर : शुक्रवार की शाम 53498 डाउन जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी उस समय बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची, जब ट्रेन का इंजन तथा दो बोगी तेज आवाज के साथ पटरी पर से उतर गया. ट्रेन […]

जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची

जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास की घटना
जमालपुर : शुक्रवार की शाम 53498 डाउन जमालपुर-भागलपुर सवारी गाड़ी उस समय बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची, जब ट्रेन का इंजन तथा दो बोगी तेज आवाज के साथ पटरी पर से उतर गया. ट्रेन के पटरी पर से उतरने की सूचना से अधिकारियों में खलबली मच गयी तथा सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इस कारण किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर घंटों रोके रखा गया.
सिग्नल के इंटरलॉकिंग ने नहीं किया काम : 53498 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से कुछ समय देरी से 19:06 बजे प्लेटफाॅर्म संख्या तीन से खुली थी. परंतु जुबली वेल पुल के नीचे पहुंचते ही पूर्वी केबिन के पास प्वॉइंट क्रॉस करने के साथ 19:10 बजे तेज आवाज हुई और ट्रेन रूक गयी.
ट्रेन के इंजन…
प्रोपर प्वाइंट सेट नहीं होने के कारण सिगनल का इंटरलॉकिंग काम नहीं किया और ट्रैक में खराबी के कारण ट्रेन यार्ड लाइन में प्रवेश कर गयी. इस कारण इंजन का पहिया तथा पहले व दूसरे डब्बे का चक्का पटरी पर से उतर गया.
खड़खड़ाहट की आवाज के साथ रुकी ट्रेन : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा ट्रेन हिचकोले खा कर एकाएक रुक गयी. केबिन मैन वहां से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पाते ही कई रेल अधिकारी घटनस्थल की ओर दौड़ पड़े. देर रात तक ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी था. हालांकि किसी अधिकारी द्वारा इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया जाता रहा.
वरीय अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
ट्रेन के पटरी पर से उतरने की सूचना पाते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इन अधिकारियों में रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा, सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार, एइएन (लाइन) हेमंत कुमार, सीएलआइ डीके पांडेय, टीआइ दिलीप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर परवेज खान, रेल थानाध्यक्ष कृपासागर सहित लोको, सिगनल तथा पीडब्लू सहित विभिन्न एजेंसियों के सुपरवाइजर शामिल थे.
पटरी से उतरा इंजन का चक्का.
डाउन लाइन पर 53498 डाउन सवारी गाड़ी के पटरी पर से उतर जाने के कारण किऊल-जमालपुर-भागलपुर रूट की कई ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर देर तक रुकी रही. बेगूसराय-जमालपुर सवारी गाड़ी को सफियाबाद में कुछ देर के लिए रोके रखा गया. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा 13070 जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को जमालपुर में ही रोका गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें