14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीयू को ले स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार

जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक, योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाने का निर्देश मुंगेर : जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को स्थानीय जिला परिषद के सभागार में हुई. उसकी अध्यक्षता सांसद वीणा देवी ने की. बैठक में जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी. […]

जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक, योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाने का निर्देश

मुंगेर : जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को स्थानीय जिला परिषद के सभागार में हुई. उसकी अध्यक्षता सांसद वीणा देवी ने की. बैठक में जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी. साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन की गति तेज करने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, मुंगेर के मेयर कुमकुम देवी, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी, उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडे एवं नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के दौरान बताया गया कि मुंगेर सदर अस्पताल में आइसीयू की व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. जिस पर सांसद ने गंभीर चिंता व्यक्त की. जिलाधिकारी ने जब स्वास्थ्य समिति के जिला प्रबंधक मो. नसीम से जानकारी मांगी तो उन्होंने जो बताया कि उस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगायी.
इसके साथ ही सदर प्रखंड के महुली पंचायत में बीपीएलधारियों से बिजली कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का मामला भी सामने आया. सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अनेक योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाने के निर्देश दिये. बैठक के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना,
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें