Advertisement
बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं होने से बढ़ीं मुश्किलें
बिजली के लटकते तार से हो सकता है बड़ा हादसा मधेपुरा : शहर के सड़कों के उपर विद्युत तार के रूप में मौत लटक रही है. लुज-पुज एवं पुराने हो चुके तार में दौड़ता है 11 हजार एवं 440 वोल्ट का करंट जो पुरवा पछीया हवा के हल्के थपेड़ों को भी झेल पाने में असमर्थ […]
बिजली के लटकते तार से हो सकता है बड़ा हादसा
मधेपुरा : शहर के सड़कों के उपर विद्युत तार के रूप में मौत लटक रही है. लुज-पुज एवं पुराने हो चुके तार में दौड़ता है 11 हजार एवं 440 वोल्ट का करंट जो पुरवा पछीया हवा के हल्के थपेड़ों को भी झेल पाने में असमर्थ है.
शहर का बायपास, मुख्य पथ, पिमी बायपास, बैंक रोड, साहुगढ रोड, भिरखी रोड आदि अन्य जगहों पर पुराना तार लटक रहा है. जिससे हर दम खतरे का अंदेशा बना रहता है. मालूम हो कि इन तारों को वर्षों से न तो बदला गया है और न ही टाईट किया गया है. प्राइवेट मिस्त्री की माने तो शहर के सभी तार इतने पुराने हो गये हैं कि अगर इन्हें टाईट किया जाय तो तुरंत टूट जायेगा. कॉलेज चौक और समाहरणालय के पास तो स्थिति और भी भयावह है. शहर वासियों की माने तो विद्युत विभागीय की लापरवाही एक बड़े हादसा को जन्म देगी. वही जर्जर वायर के कारण अक्सर विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती है. कमजोर तार के चलते प्रतिदिन छोटी-मोटी घटना घर रही है.
शहर के छात्र रूपेश कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार आदि ने कहा कि जब विभाग समय पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान करवाती है तो यह विभाग की जिम्मेवारी है कि वह उपभोक्ताओं को सुरक्षित और नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करें. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद सबसे अधिक परेशानी छात्रों को होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement