महामारी. नोनाजी पंचायत के दो गांवों में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित
Advertisement
भलगुड़ी में दो लोगों की मौत
महामारी. नोनाजी पंचायत के दो गांवों में दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित टेटियाबंबर/मुंगेर : प्रखंड के नोनाजी पंचायत के भलगुड़ी गांव एवं भूना गांव में डायरिया का कहर जारी है. डायरिया से जहां दो बच्चे की मौत हो गयी. वहीं दो दर्जन से अधिक परिवार पीड़ित हैं. मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग की […]
टेटियाबंबर/मुंगेर : प्रखंड के नोनाजी पंचायत के भलगुड़ी गांव एवं भूना गांव में डायरिया का कहर जारी है. डायरिया से जहां दो बच्चे की मौत हो गयी. वहीं दो दर्जन से अधिक परिवार पीड़ित हैं.
मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और स्लाइन व दवा की व्यवस्था की. गांव में मदन यादव की चार वर्षीय पुत्री सीवन कुमारी व शंकर यादव खुदिया गांव की चार वर्षीय पुत्री जुली कुमारी मौत डायरिया से हो गयी है. जुली भलगुड़ी अपने संबंधी के यहां आयी थी. इसके अलावा अमरजीत, गुलशन, अंजली, संजीव, अंकित, गोनू, संगीत, अमित, सुमित, सोनम, अमन, रितेश, सरिता सहित दो दर्जन लोग बीमार हैं.
पीएचसी में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा एमएन मिश्र ने बताया कि अस्पताल में किसी की मौत नहीं हुई है. जिन लोगों में भी डायरिया के लक्षण पाये जा रहे उन्हें स्वास्थ्य केंद्र आना चाहिए. यहां हर प्रकार की सुविधा है. इधर प्रखंड के भूना गांव में दर्जन भर लोगों के डायरिया से पीड़ित होने की सूचना है. जिसका इलाज विभिन्न निजी क्लिनिकों में किया जा रहा. गांव के संतोष सिंह का पुत्र आयुष कुमार, आदित्य कुमार व अमरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र लव कुमार सहित कई लोग डायरिया से पीड़ित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement