मुंगेर : दुर्गा प्रतिमा के आवागमन को लेकर पुरबसराय अंडर रेलवे ब्रिज के समीप लगाया गया लोहो पोल के उपर वाले गाटर का हटाया गया. जिसके कारण घंटों आवागमन ठप रहा. पूजा समितियों के अनुरोध पर यह कार्य किया गया. बताया जाता है कि अंडर ब्रिज की सुरक्षा को लेकर पुल दोनों ओर लोगों का पाया देकर गाटर लगाया गया था. जिससे होकर प्रतिमा प्रवेश में बाधा उत्पन्न होती. जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन व द कटर से लोहो पोल के उपरी हिस्सा का काट कर हटाया गया.
जिसके कारण दो से तीन घंटे तक अंडर ब्रिज से परिचालन को अवरुद्ध कर दिया गया. एक नंबर ट्रैफिक के समीप जिला नियंत्रण कक्ष का कमान जहां एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा के हवाले था. वहीं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. खिलाफत अंसारी डेरा जमाये हुए थे.