Advertisement
चल कांवरिया शिव के धाम
बोल-बम, बोल-बम का नारा लगाते हुए मेला के तीसरे दिन कांवरिया आगे बढ़ते चले जा रहे थे. बाबा भोले के नारों से कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है. तारापुर/असरगंज/संग्रामपुर : बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम का नारा लगाते हुए मेला के तीसरे दिन कांवरिया आगे बढ़ते चले जा रहे थे. बाबा भोले के नारों से कांवरिया पथ […]
बोल-बम, बोल-बम का नारा लगाते हुए मेला के तीसरे दिन कांवरिया आगे बढ़ते चले जा रहे थे. बाबा भोले के नारों से कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है.
तारापुर/असरगंज/संग्रामपुर : बोल-बम, बोल-बम, बोल-बम का नारा लगाते हुए मेला के तीसरे दिन कांवरिया आगे बढ़ते चले जा रहे थे. बाबा भोले के नारों से कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है. सरकारी व्यवस्था जहां लचर है. वहीं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा खोले गये शिविर में कांवरियों की सेवा की जा रही है. इधर कुमरसार धर्मशाला में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जहां सांस्कृतिक कला मंच का उद्घाटन किया. वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.
सांस्कृतिक कला मंच का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला बिहार और झारखंड को एक सूत्र में बांधे रखा है.
बाबा भोले के प्रति लोगों में अपार आस्था है और उसी का परिणाम है कि प्रतिदिन लाखों कांवरिया पैदल कांवर लेकर यात्रा करते हैं. हम सबों का दायित्व है कि हम इन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करें. मौके पर जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय, वरीय उपसमाहर्ता अखिलेश झा, तारापुर के एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
शिवमय हुआ कांवरिया पथ :
कांवरिया पथ पुरी तरह शिवमय हो गया है और शुक्रवार को यहां अलग ही नजारा था. कोलकाता कांवर संघ द्वारा बाबा भोले का अद्भुत दृश्य लिये हुए कांवरियों का जत्था देवघर जा रहे थे. जिसे देखने के लिए कांवरियों के साथ ही आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांवर संघ द्वारा बाबा भोले का विशाल प्रतिमा साथ लिये चल रहे थे. दूसरी ओर सावन का महीना ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा त्यों-त्यों कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
दुकानदार रेट लिस्ट पर बेचें सामग्री : तारापुर के सार्वजनिक कांवरिया धर्मशाला के समीप कच्ची कांवरिया मार्ग में खोले गये होटल में भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. शुक्रवार को तारापुर एमओ कमल जायसवाल, पीएचडी के अभियंता अजित कुमार ने होटलों में बने खाने को चखा. भोजन कर रहे कांवरियों ने बताया कि 40 रूपये प्लेट दुकानदार भोजन दे रहे है.
जांच में 750 एमएल का कोल्ड ड्रींक जिसका प्रिंट रेट 38 है वो 45 रूपये बेचने का मामला सामने आया. एमओ दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे प्रशासन द्वारा तय की गयी कीमत ही कांवरियों से वसूल करें. अगर कोई भी दुकानदार तय राशि से अधिक वसूल करते है और उसकी जानकारी मिलती है तो उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
नशीला पदार्थ के सेवन से कांवरिया अचेत : कांवरिया पथ पर भांग और गांजा का डिमांड बढ़ गया है. शुक्रवार को चाफा के समीप उत्तर प्रदेश के कांवरिया राजीव गुप्ता ने भी भांग का सेवन किया.
जिसके कारण वे अचेत हो गये. जिसे इलाज के लिए पीएचसी असरगंज में भरती कराया गया. राजीव की पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि उसके पति कभी भी नशा का सेवन नहीं करते है. पति के कुछ दोस्तों ने साई मुनक्का नामक नशीला पदार्थ खिला दिया. जिससे वे बेहोश हो गये. जिन्हें इलाज के लिए यहां लाया गया. चिकित्सक डॉ दिवाकर सिंह ने बताया कि कांवरिया की स्थिति नियंत्रण में है. जल्द ही नशा उतर जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement