20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुकंपा के आधार पर वर्षों से रुकी नियुक्ति का मार्ग मुख्यमंत्री ने किया प्रशस्त : मंत्री

शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे परिवार में शुक्रवार को खुशी की लहर दौड़ गयी.

जिले के 75 चयनित अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर मिला नियुक्ति पत्र

मुंगेर. शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे परिवार में शुक्रवार को खुशी की लहर दौड़ गयी. जिला प्रशासन की ओर से संग्रहालय सभागार में शुक्रवार को अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कुल 75 अभ्यर्थियों के बीच अनुकंपा नियुक्ति पत्र का वितरण किया. अध्यक्षता जिला पदाधिकारी निखिल धनराज ने की. मौके पर विधायक प्रणव कुमार व राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 65 विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इनकी नियुक्ति पिछले 10-12 वर्षों से कुछ कानूनी पेंचीगियों के कारण रुकी हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर इन सब की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ और आज इनको नियुक्ति पत्र देकर संबंधित विद्यालय में तैनाती कर दी गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन नौकरी पाने वालों का आंकड़ा 10 लाख के ऊपर पहुंच गया है. सरकार लगातार विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को ढूढ़-ढूढ़ कर उस पर युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम कर रही है. अभी ओर सरकारी नौकरी के लिए बहाली निकाली जानी है. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel