10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर-किऊल रेलखंड में कल सात घंटे का मेगा ब्लॉक

कई ट्रेन रहेगी रद्द

जमालपुर. सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने को लेकर 10 मई को मालदा रेल मंडल के जमालपुर-किऊल रेलखंड के मसूदन व अभयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. सुबह 7:15 बजे से अपराह्न 14:15 बजे तक लिए जाने वाले मेगा ब्लॉक के दौरान एक लेवल क्रॉसिंग गेट को सब-वे में बदला जाएगा.

पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ डी दत्ता ने बताया कि मेगा ब्लॉक को लेकर शुक्रवार को भी दो ट्रेन को कैंसिल रखा जाएगा. इसमें 53616 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर और 05510 डाउन जमालपुर- सहरसा पैसेंजर शामिल है. इसके अतिरिक्त 10 मई शनिवार को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल व कुछ ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.

शनिवार को ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल

53479/ 53480 जमालपुर-क्यूल-जमालपुर पैसेंजर

73421/73422 जमालपुर-क्यूल-जमालपुर पैसेंजर

63423/63424 जमालपुर-क्यूल-जमालपुर पैसेंजर

05509/53615 सहरसा-जमालपुर-सहरसा पैसेंजर

इन ट्रेनों को किया जाएगा रीशेड्यूल्ड

12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को 3 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा

22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को 4 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा

13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस को 4 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा

13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस को 5 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा

03266 डाउन राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन को 3:30 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा

53404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को चार घंटे के लिए किया जाएगा रीशेड्यूल

13333 अप दुमका-पटना एक्सप्रेस को 5 घंटे के लिए किया जाएगा रीशेड्यूल

इन ट्रेनों को किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट

13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को जमालपुर तक ही रहेगी और किऊल नहीं जाएगी.

13230 राजेंद्र नगर-गोड्डा एक्सप्रेस शुक्रवार को क्यूल तक ही चलेगी. जबकि 13229 गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस शनिवार को क्यूल से ही वापस राजेंद्र नगर के लिए रवाना हो जाएगी.

63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर साहिबगंज मेमू ट्रेन शनिवार को भागलपुर तक ही रह जाएगी और यह ट्रेन जमालपुर नहीं पहुंचेगी.

भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

जमालपुर. रेलवे ने गर्मी के दौरान दो ग्रीष्म स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें से एक ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. जबकि दूसरी ट्रेन भागलपुर से नई दिल्ली के बीच चलेगी. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ डी दत्ता ने बताया कि 11 मई से 9 जुलाई तक नई दिल्ली से भागलपुर के लिए प्रत्येक रविवार और बुधवार को समर स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. 04068 डाउन वाली ट्रेन नई दिल्ली से अपराह्न 14:00 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन अपराह्न 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 04067 अप समर स्पेशल ट्रेन 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भागलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन भागलपुर से अपराह्न 14:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन अपराह्न 14:30 बजे ही नई दिल्ली पहुंचेगी. आने और जाने के दौरान ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशन सहित कुल 15 स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel