12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उत्क्रमित होकर बने अर्बन एचडब्ल्यूसी

जिले में संचालित हैं 152 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में संचालित 152 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सात वैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जिनका संचालन जिले के नगर पंचायत या नगर परिषद क्षेत्र में हो रहा है. उसे स्वास्थ्य विभाग ने अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित कर दिया है. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को सरकार द्वारा पहले ही एचडब्ल्यूसी के रूप में उत्क्रमित कर दिया गया था. हालांकि शहरी क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों को अर्बन पीएचसी के रूप में उत्क्रमित किया गया था. जबकि विभाग द्वारा अब जिले के तारापुर नगर पंचायत, हवेली खगड़पुर नगर परिषद तथा संग्रामपुर नगर पंचायत में संचालित सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उत्क्रमित कर दिया गया है. इसमें असरगंज प्रखंड का एचडब्ल्यूसी जलालाबाद, खड़गपुर का एचडब्ल्यूसी रमनकाबाद, सिंहपुर, संग्रामपुर का एचडब्ल्यूसी झिकुली, एचडब्ल्यूसी कुमरसार तथा तारापुर का एचडब्ल्यूसी गाजीपुर तथा मोहनगंज शामिल है. सिविल सर्जन ने बताया कि इन सात एचडब्ल्यूसी अब अर्बन एचडब्ल्यूसी कहलायेंगे. जहां अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को मिलेगी. इसके अतिरिक्त इन सात एचडब्ल्यूसी के लिए इन्क्वास सर्टिफिकेशन हासिल किया जायेगा. इसके लिए तैयारी भी आरंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel