मुंगेर : महाराष्ट्र एवं मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार की रात संयुक्त रूप से छापेमारी कर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजड़तगंज बाड़ा से एक युवती को बरामद किया. युवती को महाराष्ट्र से भगा कर मुंगेर लायी गयी गयी थी. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कोलबोली थाना क्षेत्र से गजेंद्र प्रताप सिंह की बेटी नेहा कुमारी (काल्पनिक नाम) लापता थी.
इस संबंध में पिता ने कांड संख्या 46/15 थाने में दर्ज कराया था. जिसकी खोज लगातार पुलिस कर रही थी. महाराष्ट्र के थाणे पुलिस मुंगेर पहुंची और लड़की के हजड़तगंज बाड़ा में होने की सूचना दी. कासिम बाजार पुलिस ने हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 4 निवासी मो. सज्जाद के घर छापेमारी की और लड़की को बरामद किया.
जिसे न्यायालय में उपस्थित करा कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया. एसपी ने बताया कि नेहा कुमारी (काल्पनिक नाम) को कुछ माह पूर्व भागलपुर निवासी मो. समीर भगा कर ले आया. लड़का अपने मामा मुंगेर निवासी मो. सज्जाद के घर उसे रखा था. लड़की जैनव नाम से यहां रह रही थी. पुलिस लड़के का भी खोज किया. लेकिन वह नहीं मिला.