7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससीआरए बंद करने के विरोध में कारखाना गेंट पर प्रदर्शन

एससीआरए बंद करने के विरोध में कारखाना गेंट पर प्रदर्शन राजनीतिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जुटे एक साथफोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि : जमालपुर —————-स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रेल कारखाना के गेट […]

एससीआरए बंद करने के विरोध में कारखाना गेंट पर प्रदर्शन राजनीतिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जुटे एक साथफोटो संख्या : 14 फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि : जमालपुर —————-स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करने के विरोध में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रेल कारखाना के गेट संख्या 03 पर विशाल प्रदर्शन किया. बाद में कारखाना कार्मिक अधिकारी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. मारवाड़ी धर्मशाला से बाजे गाजे के साथ निकले जुलूस का नेतृत्व जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के नेताओं ने किया. उत्साहित कार्यकर्ता लगा रहे थे नारेकार्यकर्ता नारे लगा रहे थे ” रेलमंत्री खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम”, ” हमलोगों ने ठाना है, एससीआरए को बचाना है ” तथा ” संगठन की यही पुकार, एससीआरए वापस करे सरकार ”. गेट संख्या तीन पर विभिन्न नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल ने कहा कि आखिर किस परिस्थिति में सरकार ने एससीआरए बंद किया जनता जानना चाहती है. जिस संस्थान ने रेलवे को योग्य इंजीनियर दिया तथा जिसके कारण भारतीय रेल विश्व में गौरवान्वित हुआ उसे रेलमंत्री द्वारा बंद करने के कारण को जनता जानना चाहती है. राजद नेता नरेश सिंह यादव ने कहा कि सरकार का यह निर्णय शैक्षिक संस्थान पर सवाल खड़ा करता है. राजद इसे बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवराज सुमन ने कहा कि इस संस्थान ने यहां के छात्रों को हमेशा प्रेरित किया है. इसे बंद करने का फैसला राष्ट्र हित में नहीं हो सकता. सीपीआइ के जिला सचिव दिलीप कुमार तथा लोजपा जिलाध्यक्ष सुरेश तांती ने कहा कि एससीआरए के बंद करने के विरोध में मोरचा बड़ी लड़ाई का आगाज करेंगे. मोरचा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि जमालपुर का रेल इंजन कारखाना यदि भारत का आर्थिक श्रोत है तो एससीआरए इस श्रोत की रीढ़ है.प्रदर्शन में ये थे शामिलप्रदर्शन में राजद के मोहन यादव, गौतम आजाद, कन्हैया सिंह, इसरारुल हक, अरविंद यादव, मो मुख्तार, आकाशदीप यादव, सपा के मनोज कुमार मधुकर, अमरशक्ति, अशोक भारत, सीपीआइ के मुरारी प्रसाद, लोजपा के देवू पासवान, प्रमोद पासवान, समता पार्टी के मुनिलाल मंडल, युवा शक्ति के राकेश मंडल, जदयू के ओमजय कुमार, भाजपा के उमेश कुमार आजाद, स्वाती सोसाइटी के राकेश कुमार, माले नेता अशोक सिंह तथा अन्य संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे.————————–मोरचा ने सौंपा पांच सूत्री ज्ञापनजमालपुर : मोरचा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को संबोधित पांच सूत्री एक ज्ञापन रेल कारखाना के डब्लूपीओ के माध्यम से सौंपा. ज्ञापन में रेल हित में एससीआरए को समाप्त करने का फैलसा वापस लेने, प्रधानमंत्री के घोषणा के अनुरूप लौहनगरी जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने, कारखाना द्वारा निकाली गई अप्रेंटिश की बहाली का परिणाम प्रकाशित करने तथा लगभग 55 हजार रेलवे के प्रशिक्षित अप्रेंटिश को नियुक्ति देने की मांग की गई है. जिस प्र विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें