हुजूर! 80 बरस के हो गये, नहीं मिलता है पेंशन का लाभ जिलाधिकारी के जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड व जमीनी विवाद का छाया रहा मामलाफोटो संख्या : 2 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेरसमाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों फरियादियों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी. जिसमें अधिकांश मामले पेंशन, राशन कार्ड व जमीनी विवाद से संबंधित थे. मौके पर जिला जन शिकायत कोषांग पदाधिकारी बीबी तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन वसंत कुमार, सदर सीओ भुवनेश्वर यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.केस स्टडी- 1नहीं मिल रहा पेंशन योजना का लाभफोटो : ब्रह्मदेव यादवमुंगेर : बड़ी दरियापुर जमालपुर निवासी वृद्ध ब्रह्मदेव यादव ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि वह पिछले दो साल से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. किंतु उन्हें वृद्धा पेंशन योजना का अबतक लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 80 वर्ष हो चुकी है. बुढापे में उनका कोई सहारा नहीं है.—————————केस स्टडी- 2न भूमि का मिला परचा, न आवासफोटो : सरिता देवीमुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के उपरचक गांव निवासी सरिता देवी ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी कि वह भूमिहीन है. इसके लिए उन्हें वासगीत का परचा मिलने वाला था. किंतु इंतजार में कई वर्ष बीत गये, फिर भी भूमि का परचा नहीं मिला है. भूमि का परचा नहीं मिलने के कारण उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है.————————–केस स्टडी- 3अनुकंपा के आधार पर नहीं हो रही नियुक्तिफोटो : भास्कर तेजस्वीमुंगेर : ततारपुर थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी भास्कर तेजस्वी ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि उन्हें जमालपुर रेलवे कारखाना में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं दी रही है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की हत्या वर्ष 2008 में ही हो चुकी है. जिसमें उन्हें ही अभियुक्त बना दिया गया था. किंतु न्यायालय से उन्हें निर्दोष करार दिये जाने के बावजूद अबतक नौकरी नहीं मिल पायी है.———————-केस स्टडी- 4अत्यंत गरीब हूं, नहीं बना है राशन कार्डफोटो : दिनेश रजकमुंगेर : शहर के लाल दरवाजा निवासी दिनेश रजक ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि वह अत्यंत गरीब है. इसके बावजूद उनका राशन कार्ड नहीं बनाया गया है. राशन कार्ड नहीं रहने के कारण उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.———————–केस स्टडी- 5 जमीन हड़पने का किया जा रहा साजिशफोटो : ब्रजेश कुमारमुंगेर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी ब्रजेश कुमार ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि पड़ोसियों द्वारा उनके जमीन को हड़पने की साजिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी भूषण ठाकुर, उदय ठाकुर व सौरभ ठाकुर द्वारा बार-बार उनके खेत में लगे फसल को मवेशियों द्वारा चरा दिया जाता है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है.————————केस स्टडी- 6रकवा व खेसरा नंबर चढ़ाये बिना ही काट देता है रसीदफोटो : उपेंद्र सहनीमुंगेर : चौखंडी निवासी उपेंद्र सहनी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि राजस्व कर्मचारी द्वारा बिना रकवा व खेसरा नंबर अंकित किये ही रसीद काट दिया जाता है. जबकि पूर्व के रसीद में रकवा व खेसरा नंबर अंकित किया हुआ है. इस बात की जानकारी वे सदर अंचलाधिकारी को भी दे चुके हैं. बावजूद जमीन के रसीद में सुधार नहीं किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
हुजूर! 80 बरस के हो गये, नहीं मिलता है पेंशन का लाभ
हुजूर! 80 बरस के हो गये, नहीं मिलता है पेंशन का लाभ जिलाधिकारी के जनता दरबार में पेंशन, राशन कार्ड व जमीनी विवाद का छाया रहा मामलाफोटो संख्या : 2 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेरसमाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement