पहली जनवरी से लागू नहीं हो पायी शहर में नयी सफाई व्यवस्था पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : शहर में लगा कूड़ा प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम मुंगेर की लापरवाही के कारण शहर में पहली जनवरी से सफाई की नई व्यवस्था लागू नहीं हो पायी. निगम प्रशासन ने 1 जनवरी से शहर के सभी 45 वार्डों में कूड़ा उठाव व डोर टू डोर कूड़ा संग्रह के लिए नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी. साथ ही इस संदर्भ में निविदा भी निकाला गया था. किंतु समय पर कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया. मुंगेर नगर निगम में पिछले आठ वर्षों से एक ही एनजीओ के माध्यम से कूड़ा उठाव की व्यवस्था चल रही है. इस व्यवस्था को कायम रखने में निगम प्रशासन ने सभी नियम कानून को ताख पर रख दिया था. काफी विरोध के बाद निगम प्रबंधन ने नई व्यवस्था के तहत शहर के 45 वार्डों को तीन भाग में विभक्त कर 15-15 वार्ड के लिए एक-एक एनजीओ को कूड़ा उठाव व डोर टू डोर कूड़ा प्रबंधन की जिम्मेदारी देनी है. क्या होगी नई व्यवस्था निगम प्रशासन के अनुसार नई व्यवस्था के तहत 1-15, 16-30 तथा 31-45 वार्डों के लिए अलग-अलग एजेंसी को कूड़ा उठाव व डोर टू डोर व कूड़ा संग्रह देने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के लिए एक अलग एजेंसी या एनजीओ द्वारा मजदूर आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए नगर निगम द्वारा अपने पत्रांक 2422/सा0 दिनांक 1 दिसंबर 2015 के माध्यम से सफाई व्यवस्था के लिए निविदा आमंत्रित की गयी थी. यह निविदा 29 दिसंबर को ही तय होना था. किंतु अबतक इस मामले में संबंधित एनजीओ द्वारा निविदा डालने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. दर्जन भर एनजीओ ने लिया भाग निगम के निविदा में दर्जन भर एनजीओ ने कूड़ा उठाव व डोर टू डोर व्यवस्था के तहत निविदा डाला है. जिसमें सफल वेलफेयर सोसाइटी, महिला विकास संस्थान, नोवेल्टी वेलफेयर सोसाइटी, नव समागम, जन कल्याण संघर्ष समिति, अंजलि सेवा संस्थान सहित अन्य एनजीओ शामिल हैं. इनमें कई ऐसे एनजीओ भी हैं जो पूर्व से नगर निगम में कार्यरत है. इस मामले में निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और नगर आयुक्त के आते ही निर्णय हो जायेगा. कुमकुम देवी , मेयर, मुंगेर
BREAKING NEWS
पहली जनवरी से लागू नहीं हो पायी शहर में नयी सफाई व्यवस्था
पहली जनवरी से लागू नहीं हो पायी शहर में नयी सफाई व्यवस्था पेज 3 का लीड फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : शहर में लगा कूड़ा प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम मुंगेर की लापरवाही के कारण शहर में पहली जनवरी से सफाई की नई व्यवस्था लागू नहीं हो पायी. निगम प्रशासन ने 1 जनवरी से शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement