सत्यानंद योग साधना केंद्र ने मनाया 16 वां स्थापना दिवस फोटो संख्या : 14,15फोटो कैप्सन : संबोधित करते स्वामी जी व उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि : बरियारपुर —————–स्वामी सत्यानंद योग साधना केंद्र ब्रह्मस्थान बरियारपुर ने शनिवार को अपना 16 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया. जिसमें मुंगेर योग हरिगंगा दर्शन के स्वामी केवल्यानंद, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय मुख्य रुप से भाग लिया. स्वामी केवल्यानंद ने कहा कि मुंगेर योग की नगरी है. यहां ऋषिकुंड है जहां ऋषि-मुनि रहते थे. जिसका प्रभाव आज भी बरियारपुर में देखा जा रहा है. बरियारपुर के लोगों में योग के प्रति काफी लगाव है. योग ने मुंगेर को विश्व में अलग पहचान दिलायी है. वर्ष 2003 एवं 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दूल कलाम मुंगेर योगाश्रम आये थे. उन्होंने कहा था कि सिर्फ प्रवचन सुनने से कुछ नहीं होता उसे जीवन में उतारने की जरूरत है. योग एक ऐसी क्रिया है जिससे आप स्वस्थ रहने के साथ ही लंबा जीवन जी सकते हैं. उन्होंने कहा कि शब्द से ही संसार की उत्पत्ति हुई है. ऊ शब्द के उच्चारण से सभी कुछ व्यवस्थित हो जाती है. विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि बरियारपुर में स्वामी सत्यानंद योग साधना केंद्र की स्थापना खुद स्वामी निरंजनानंद ने की है. योग के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वे जेपी आंदोलन में जेल गये थे तो वहां हमलोग 90 मिनट का योग किया करते थे. मौके पर सीओ मुकुल कुमार झा, चंद्रशेखर चौधरी, विनय कुमार गुड्डू, विनय कुमार सिंह, राजाराम गुप्ता, ललित कुमार रजक सहित अन्य मौजूद थे.
सत्यानंद योग साधना केंद्र ने मनाया 16 वां स्थापना दिवस
सत्यानंद योग साधना केंद्र ने मनाया 16 वां स्थापना दिवस फोटो संख्या : 14,15फोटो कैप्सन : संबोधित करते स्वामी जी व उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि : बरियारपुर —————–स्वामी सत्यानंद योग साधना केंद्र ब्रह्मस्थान बरियारपुर ने शनिवार को अपना 16 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया. जिसमें मुंगेर योग हरिगंगा दर्शन के स्वामी केवल्यानंद, स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement