मुंगेर : जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अस्पताल उपाधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया था कि प्रत्येक वार्ड में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर प्रतिदिन अप-टू-डेट रहना चाहिए. किंतु जिलाधिकारी का निर्देश अस्पताल में ढाक का तीन पात साबित हो रहा है. बुधवार को इमरजेंसी वार्ड में लगे ड्यूटी रोस्टर में ए ग्रेड एएनएम के ड्यूटी को नहीं दर्शाया गया था.
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 तक के ड्यूटी में क्रांति तथा 2 बजे दिन के बाद की ड्यूटी के स्थान पर किसी ए ग्रेड एएनएम का नाम अंकित ही नहीं था. जबकि प्रत्येक शिफ्ट में दो- दो ए ग्रेड को इमरजेंसी ड्यूटी पर लगाया जाना है. किंतु बुधवार को दो बजे दिन के बाद से इमरजेंसी वार्ड में एक भी ए ग्रेड एएनएम मौजूद नहीं थी.
जल जमाव बना जानलेवाफोटो संख्या : जलजमाव मुंगेर : पिछले दो साल से सदर अस्पताल परिसर में हो रहा जल जमाव अब जानलेवा बन गया है. परिसर में हमेशा जल जमाव रहने के कारण जमीन में काई पकड़ चुकी है. जिस पर होकर गुजरने के दौरान अक्सर लोग फिसल जाते हैं. जिससे शारीरिक क्षति होने का खतरा बना रहता है. बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा जलजमाव की स्थिति को दूर नहीं किया जा रहा है.