2. मुंगेर की खबरें :- 13 जनवरी तक लिये जायेंगे आवेदन मुंगेर : नगर निगम नियोजन इकाई मुंगेर में माध्यमिक शिक्षक / उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए संगीत, ललित व नृत्य कला का आवेदन लिया जा रहा है. यह आवेदन आगामी 13 जनवरी 2016 तक लिया जायेगा. यह जानकारी नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान ने दी. —————————-30 दिसंबर को लगेगा शिविर मुंगेर : समेकित आवास एवं मलिन बस्ती के 13 लाभुकों को आगामी 30 दिसंबर को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा. जिसमें वार्ड नंबर 42, 40 एवं 37 के लाभुक शामिल हैं. सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन ने बताया कि 51 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है. जिनमें मात्र 13 लाभुकों ने ही प्लींथ लेवल तक काम किया. जिन्हें द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा. साथ ही 50 नये लाभुक को भी प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा. —————————–किशोर की गलती को नजरअंदाज न करें मुंगेर : किशोर न्याय परिषद के सदस्य राजेश कुमार ने कहा है कि उम्र कम हो या ज्यादा उससे समस्या का निदान नहीं. बल्कि अभिभावक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ एवं कला मंच के कलाकारों को इसके लिए आगे आना होगा. बाल या किशोर की छोटी-मोटी गलती को नजरअंदाज नहीं करें और उसे उसी क्षण गलती का एहसास कराकर उचित मार्गदर्शन दें. ताकि बच्चों में योग्य शिक्षा एवं नैतिक शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े. उन्होंने कहा कि किशोर न्याय में जो नया कानून बन रहा है वह समाज की मांग है. ताकि भविष्य में 16 वर्ष से उम्र घटाने की आवश्यकता न पड़े एवं बाल अपराध न बढ़े. ——————————सदस्यता अभियान को लेकर बैठक मुंगेर : भारतीय युवा विकास मंच की एक बैठक कटघर में हुई. उसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रणव सिंह ने की. बैठक में 24 दिसंबर से 31 जनवरी 2016 तक सदस्यता अभियान चलाने को लेकर विचार विमर्श किया गया और संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर संरक्षक विराज केतन, इंद्रजीत कुमार, उत्तम कुमार, के शुभम, पुरुषोत्तम सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————-बच्चों के बीच क्रिकेट कीट वितरित मुंगेर : रोटरी क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के तत्वावधान में बुधवार को मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में स्कूली बच्चों के बीच क्रिकेट सेट का वितरण किया गया. प्राचार्य विभूति शुक्ल एवं क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार रूंगटा ने स्कूली बच्चों के बीच बैट, बॉल, विकेट, कारकेट एवं टेनिस बॉल व हैलमेट का वितरण किया. मुख्य अतिथि सौरभ दास ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि क्रिकेट कीट इसलिए दिया जा रहा ताकि खेल के माध्यम से भी आगे बढ़े. मौके पर कैलाश तिवारी, प्रदीप कुमार, रंजन दास, प्रगती, मधुसूदन आत्मीय मुख्य रूप से मौजूद थे.
2. मुंगेर की खबरें :-
2. मुंगेर की खबरें :- 13 जनवरी तक लिये जायेंगे आवेदन मुंगेर : नगर निगम नियोजन इकाई मुंगेर में माध्यमिक शिक्षक / उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए संगीत, ललित व नृत्य कला का आवेदन लिया जा रहा है. यह आवेदन आगामी 13 जनवरी 2016 तक लिया जायेगा. यह जानकारी नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement