बीसीसी धपरी ने इएससी रतनपुर को 4 विकेट से किया पराजित फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर शामपुर गांव में नवयुवक संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे छठ पूजा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बीसीसी धपरी ने इएससी क्लब रतनपुर को 4 विकेट से पराजित किया. मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अविनाश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रतनपुर की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रनों का विशाल लक्ष्य धपरी टीम के समक्ष रखा. रतनपुर टीम की ओर से रोशन ने 3 छक्के व 4 चौके की मदद से शानदार 55 रन की पारी खेली. राजा ने 2 छक्का एवं 2 चौका की मदद से 26 रन बनाये. धपरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन व रोशन ने 3-3 विकेट झटके. जबकि राजीव ने भी 2 विकेट हासिल किये. जवाब में उतरी धपरी की टीम 15.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया. टीम के अविनाश ने 4 छक्के व 2 चौके की मदद से 42 रनन बनाये. राजीव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्का व एक चौका की मदद से 31 एवं टिंकु ने 22 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच धपरी के अविनाश को दिया गया. निर्णायक की भूमिका मंतोष व लीडर ने निभायी. जबकि स्कोरर जीवन व गुलशन कुमार थे. इस मौके पर शामपुर सहायक थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, पंसस अरुण मंडल, वरुण मंडल, रूपेश कुमार सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीसीसी धपरी ने इएससी रतनपुर को 4 विकेट से किया पराजित
बीसीसी धपरी ने इएससी रतनपुर को 4 विकेट से किया पराजित फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर शामपुर गांव में नवयुवक संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे छठ पूजा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बीसीसी धपरी ने इएससी क्लब रतनपुर को 4 विकेट से पराजित किया. मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement