सत्संग चलता फिरता तीर्थराज : स्वामी रूदल बाबा फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : संबोधित करते स्वामी रूदल बाबा. प्रतिनिधि, जमालपुर संत मत सत्संग आश्रम छोटी केशवपुर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर सह सत्संग में दर्जनों सत्संगी शामिल हुए. मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी रूदल बाबा थे. उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना योग मोक्ष देने वाला नहीं हो सकता. ज्ञान की प्राप्ति सत्संग में संभव है. संत मत सत्संग में ज्ञान योग युक्त ईश्वर की भक्ति का प्रचार होता है. सत्संग चलता फिरता तीर्थ राज है. सत्संग करना ही निज काम काम है, जबकि बाकी काम पराया काम होता है. इस दौरान स्वामी संतोषानंद, विंदेश्वरी पासवान, सत्य नारायण मंडल, कैलाश प्रसाद तथा राजन कुमार चौरसिया ने प्रभु तोहे कैसे देखन पाऊं, ध्यानाभ्यास करो, निज तन में खोज सज्जन बाहर न खोजना नामक भजन प्रस्तुत कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया. अन्य प्रवचन करने वालों में सुरेशानंद, राधे बाबा, शशिभूषण बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा तथा प्रभाकर बाबा शामिल थे. मौके पर नरेश मंडल, प्रमोद कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह, कैलाश तांती, कन्हैया लाल चौरसिया, अर्जुन साव, राम वचन दास, मनोज मंडल साधु शरण दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.संतसेवी जी महाराज की जयंती आज जमालपुर. मुंगेर जिला के संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में 20 दिसंबर को संतमत के पूर्व आचार्य ब्रह्मलीन महर्षि संतसेवी जी महाराज का 96 वीं जयंती मनायी जायेगी. इस बात की जानकारी सूचना व प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया व प्रभात कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
सत्संग चलता फिरता तीर्थराज : स्वामी रूदल बाबा
सत्संग चलता फिरता तीर्थराज : स्वामी रूदल बाबा फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : संबोधित करते स्वामी रूदल बाबा. प्रतिनिधि, जमालपुर संत मत सत्संग आश्रम छोटी केशवपुर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर सह सत्संग में दर्जनों सत्संगी शामिल हुए. मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी रूदल बाबा थे. उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना योग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement