साहस के बल वृद्ध ने लुटने से बचाया दस हजार फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : वृद्ध संतलाल मंडल प्रतिनिधि : जमालपुरमदद की गुहार लगा कर अपनी कमजोरी को दर्शाया तो मददगार ने ही लुटने को ठान लिया, परंतु हौसला बुलंद था तो उम्र कोई मायने नहीं रखा. शहर के एक 72 वर्षीय दुकानदार ने अपनी मेहनत की कमाई के दस हजार रुपये लुटने से बचा लिया. मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के अत्यंत ही व्यस्ततम जुबली वेल चौक पर स्थित एसबीआई के एटीएम से जुड़ा है. बुधवार को दस हजार रुपये की राशि निकालने के लिए बड़ी दरियापुर निवासी दुकानदार संत लाल मंडल पहुंचा था. लगभग दो बजे वहां काफी चहल पहल थी. पीडि़त ने बताया कि इस बीच उसने एटीएम में मौजूद एक युवक को मदद करने की अपील की. युवक ने उन्हें वृद्ध समझ कर राशि निकासी के साथ ही उसे अपने पॉकेट में डाला तथा धक्का देकर बाहर की ओर भागने लगा. मामले को समझते ही उन्होंने युवक को पकड़ लिया. पास ही में एक दूसरे एटीएम का गार्ड सुमित कुमार ठाकुर भी उस ओर दौड़ पड़ा. स्वयं को घिरते देख युवक अपने एक अन्य साथी के साथ पैशन प्रो मोटर साइकिल से भाग खड़ा हुआ. हालांकि मामले की शिकायत थाना में नहीं की गयी. परंतु वृद्ध दुकानदार के साहस शहर में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा.—————————–एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं जमालपुर : जुबली वेल जमालपुर शहर का हृदय स्थली कहा जाता है. इसी चौक पर बुधवार को एक वृद्ध दुकानदार को लुटने से प्रयास किया गया. जिस एटीएम में यह घटना घटी उसे मुंगेर एसबीआइ का बताया जाता है. उससे ठीक सटा हुआ ही जमालपुर एसबीआइ का एक दूसरा एटीएम भी है. जहां एक निजी एजेंसी का गार्ड सुमित कुमार ठाकुर घटना के समय मौजूद था. उसने बताया कि स्थापना के बाद से ही मुंगेर वाले एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति नहीं की गई है. ऐसे में यहां राशि की निकासी करने वाले ग्राहकों की सुरक्षा राम भरोसे ही रहता है.
BREAKING NEWS
साहस के बल वृद्ध ने लुटने से बचाया दस हजार
साहस के बल वृद्ध ने लुटने से बचाया दस हजार फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : वृद्ध संतलाल मंडल प्रतिनिधि : जमालपुरमदद की गुहार लगा कर अपनी कमजोरी को दर्शाया तो मददगार ने ही लुटने को ठान लिया, परंतु हौसला बुलंद था तो उम्र कोई मायने नहीं रखा. शहर के एक 72 वर्षीय दुकानदार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement