36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख बरियारपुर . प्रखंड के खडि़या पंचायत के उतरवाड़ी टोला बार्ड दो के बीपीएल धारी मसोमात गायत्री देवी के खपरैल घर में मंगलवार को आग लग गयी. घर में रखे खाट, बिछावन, कोठी में रखे अनाज, बरतन सभी कुछ जल कर राख हो गया. बीपीएल के तहत बिजली […]

घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख बरियारपुर . प्रखंड के खडि़या पंचायत के उतरवाड़ी टोला बार्ड दो के बीपीएल धारी मसोमात गायत्री देवी के खपरैल घर में मंगलवार को आग लग गयी. घर में रखे खाट, बिछावन, कोठी में रखे अनाज, बरतन सभी कुछ जल कर राख हो गया. बीपीएल के तहत बिजली कनेक्शन लिया गया. जिसमें मीटर लगाया गया था वह भी जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि जिस समय घर में आग लगी उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. सभी लोग मजदूरी के लिए धान की कटनी करने के लिए खेत चले गये थे. आग कैसे लगी इस संबंध में पता नहीं चल सका है. जबकि आग पर स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से काबू पाया गया. जदयू नेता संजय कुमार ने बरियारपुर सीओ को आग की जानकारी दी और राहत उपलब्ध कराने की मांग की. —————–लाइन होटल से शराब बरामद बरियारपुर : ब्रह्मस्थान स्थित राज जाने लाइन होटल पर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जहां से देशी शराब के 400 एमएल के 12 बोतल, 200 एमएल के 11 बोतल एवं 20 बीयर केन व 15 बोतल बीयर की बोतल बरामद किया गया. जबकि होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस छापेमारी के बाद शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें