31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान वज्ञिान प्रतियोगिता 27 को

ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता 27 कोजमालपुर : ज्योति युगल सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में आगामी 27 दिसंबर को दूसरा खुला सामान्य ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस बात की जानकारी विद्यालय के मंत्री अनिल कुमार यादव तथा प्राचार्य दिनेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा प्लस टू तक […]

ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता 27 कोजमालपुर : ज्योति युगल सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में आगामी 27 दिसंबर को दूसरा खुला सामान्य ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस बात की जानकारी विद्यालय के मंत्री अनिल कुमार यादव तथा प्राचार्य दिनेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा प्लस टू तक के कोई भी प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. जिनके लिए कक्षा के आधार पर पांच ग्रुप बनाये गये हैं. प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा जबकि पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा.—————————–पेंशन अदालत आजजमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा मंगलवार को क्लब रोड स्थित केंद्रीय संस्थान में पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा होंगे. इस बात की जानकारी कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने दी.—————————ध्यान साधना शिविर आरंभजमालपुर : संत ूम सत्संग आश्रम छोटी केशोपुर में सोमवार को सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर आरंभ हो गया. वरिष्ठ महात्मा स्वामी विंदेश्वरी बाबा ने उदघाटन करते हुए कहा कि ध्यान साधना ही मानव जीवन का उद्देश्य है. भक्ति रूपी बीज का कभी अंत नहीं होता. यह सब जन्मों में साथ देता है. सत्संग स्वयं भगवान का निज अंग है, जिसका संस्कार अगले जन्म में भी रहता है. मौके पर विंदेश्वरी पासवान, रामवचन दास, राजन कुमार चौरसिया, नरेश मंडल, ओम प्रकाश पासवान, प्रकाश दास, कैलाश तांती, विमला अग्रवाल, प्रताप विश्वकर्मा सहित दर्जनों सत्संगी उपस्थित थे.—————————-दिया गया प्रशिक्षणजमालपुर : नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर सोमवार को मध्य विद्यालय मुंगरौड़ा नंबर टू में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने की. उन्होंने बताया कि एनपीआर को अद्यतन करने के लिए प्रखंड में 80 प्रगणक को लगाया गया है. जिन्हें आगामी 31 दिसंबर तक प्रखंड के सभी दस पंचायतों का रिपोर्ट सौंपने कह जिम्मेवारी दी गई है. प्रखंड में कुल 254 इवी हैं. जिनमें से 49 बे-चिरागी घोषित हैं. मास्टर ट्रेनर के रूप में तैनात राकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को इसका विस्तृत प्रशिक्षण दिया. मौके पर बीपीआरओ अरविंद कुमार गौतम सहित दर्जनों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे. ——————ड्रग इंस्पेक्टर ने की जांचजमालपुर : मुंगेर के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन ने जमालपुर के विभिन्न दवा दुकानों का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान सदर बाजार के एक दुकान में अनियमितता पाकर उन्होंने जुर्माना करने की बात बतायी. कहा कि मामले की जानकारी जिले के संबद्ध सक्षम अधिकारियों को दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें