हाइ मास्क लाइट बनी शोभा की वस्तु, अंधेरे में शहर * हैंड ओवर नहीं किये जाने के कारण निगम नहीं कर रहा रखरखाव * मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से शहर के दर्जनों जगहों पर लगे हैं लाइट फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : खराब पड़ा हाई मास्क लाइट प्रतिनिधि, मुंगेर ————-मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों प्रमुख स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाये गये. ताकि रात्रि में सफर करने वालों के साथ ही स्थानीय लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिले. लेकिन स्थिति इसके ठीक विपरीत है और शहर के कई प्रमुख स्थानों पर लगे हाई मास्क लाइट नहीं जल रहे. जिसके कारण शाम होते ही शहर में अंधेरा छा जाता है. दर्जनों स्थानों पर लगे हाई मास्क शहर के दर्जनों प्रमुख स्थानों पर हाई मास्क लगाये गये. जहां रात के समय भी लोगों की आवाजाही अधिक होती है. शहर के एक नंबर ट्रैफिक पटेल चौक, किला परिसर, भगत सिंह चौक, बेकापुर जुबली वेल, कौड़ा मैदान, कासिम बाजार चौक, दक्षिणेश्वरी काली स्थान, अंबे चौक, हजरतगंज चौक, लल्लू पोखर, चंडी स्थान, मंडल कारा के समीप सहित अन्य जगहों पर लाखों की लागत से हाई मास्क लाइट लगाये गये. ताकि रात भर शहर रंगीन रोशनी में जगमगाता रहे. हैंडओवर नहीं होने से बंद है लाइट बताया जाता है कि शहर में जितने भी हाई मास्क लाइट लगाये गये हैं वह मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना एवं जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा लगाया गया है. लेकिन किसी भी लाइट को विभाग द्वारा नगर निगम के हवाले नहीं किया गया है. जिसके कारण इसके रखरखाव की जिम्मेवारी नगर निगम के हाथों नहीं है. हाल यह है कि शहर के कई स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनी है. प्रमुख स्थानों पर नहीं जलते स्ट्रीट लाइट शहर के प्रमुख स्थानों जैसे किला परिसर शहीद स्मारक, एक नंबर ट्रैफिक, बेकापुर जुबली वेल, स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर सहित अन्य जगहों पर लगाये गये स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहे. कई स्थानों पर तो स्ट्रीट लाइट के आधे लाइट ही जलते हैं और आधी बूझी रहती है. जिसके कारण शहर की शोभा अशोभनीय बनी हुई है. खासकर रात्रि में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है. कहते हैं मेयर मेयर कुमकुम देवी का कहना है कि डूडा व मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहर में हाई मास्क लाइटें लगायी गयी है जो अबतक निगम को नहीं सौंपा गया है. फलत: नगर निगम का नियंत्रण इस पर नहीं है.
BREAKING NEWS
हाइ मास्क लाइट बनी शोभा की वस्तु, अंधेरे में शहर
हाइ मास्क लाइट बनी शोभा की वस्तु, अंधेरे में शहर * हैंड ओवर नहीं किये जाने के कारण निगम नहीं कर रहा रखरखाव * मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से शहर के दर्जनों जगहों पर लगे हैं लाइट फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : खराब पड़ा हाई मास्क लाइट प्रतिनिधि, मुंगेर ————-मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement