23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप क्षेत्र में शौचालय व आवास नर्मिाण योजना को लेकर बैठक

नप क्षेत्र में शौचालय व आवास निर्माण योजना को लेकर बैठक फोटो संख्या : 1736 वार्डों में बनेगा 472 शौचालय विकास मित्रों को सूची तैयार करने दिया निर्देशफोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी प्रतिनिधि : जमालपुरनगर परिषद के सभा कक्ष में सोमवार को प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती […]

नप क्षेत्र में शौचालय व आवास निर्माण योजना को लेकर बैठक फोटो संख्या : 1736 वार्डों में बनेगा 472 शौचालय विकास मित्रों को सूची तैयार करने दिया निर्देशफोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी प्रतिनिधि : जमालपुरनगर परिषद के सभा कक्ष में सोमवार को प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में शौचालय एवं आवास निर्माण योजना की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे.उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित माप दंड के दायरे में आने वालों के लिए शौचालय का निर्माण किया जाना है. ऐसे चिह्नित लाभुकों को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाना है. चालू वित्त वर्ष में जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के कुल 36 वार्डों में 472 शौचालय बनाये जायेंगे. विकास मित्रों को इसकी सूची तैयार करने को कहा गया था. उन्होंने बताया कि विकास मित्रों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची सौंप दी गई है. सूची का सत्यापन कर-संग्राहक करेंगे, जिसके बाद लाभुकों के घर दो तीन दिनों के भीतर शौचालय का निर्माण कार्य आरंभ होगा. इसी प्रकार नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले वैसे लोग जिन्हें अपना मकान नहीं है. उन्हें सबके लिए आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा लगभग दो लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराया जाना है. ऐसे लाभुकों की सूची तैयार की जा रही है. लाभुकों को इस योजना का लाभ पाने के लिए कम से कम 12 धुर व 2 धुरकी जमीन अवश्य होना चाहिए. चालू वित्त वर्ष में ऐसे 445 लोगों को चिह्नित किया जाना है. मौके पर विकास मित्र अशोक कुमार दास, रानी कुमारी राउत, प्रतिमा कुमारी, राजेश कुमार दास, पूनम सिंह, प्रतिमा, बुलबुल, करण राउत, प्रदीप दास, चंदन रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें