14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्लूटीओ के प्रस्तावित बैठक के विरोध में प्रतिवाद जुलूस

डब्लूटीओ के प्रस्तावित बैठक के विरोध में प्रतिवाद जुलूस फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : जुलूस में शामिल कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरएआइडीएसओ तथा एआइडीवाइओ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अमोला कॉलोनी से कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद जुलूस निकाला. वे केन्या के नैरोबी में डब्लूटीओ के प्रस्तावित बैठक में शिक्षा को वैश्विक पैमाने पर उत्पाद के […]

डब्लूटीओ के प्रस्तावित बैठक के विरोध में प्रतिवाद जुलूस फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : जुलूस में शामिल कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरएआइडीएसओ तथा एआइडीवाइओ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अमोला कॉलोनी से कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद जुलूस निकाला. वे केन्या के नैरोबी में डब्लूटीओ के प्रस्तावित बैठक में शिक्षा को वैश्विक पैमाने पर उत्पाद के रूप में प्रस्तुत करने का विरोध प्रकट कर हे थे. अमोला कॉलोनी से निकल कर कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जुबली वेल चौक पहुंचे जहां जुलूस एक जनसभा में तब्दील हो गया. जुलूस की अगुआई एआइडीवाईओ के राज्य समिति सदस्य रमन सिंह ने की.उन्होंने कहा कि डब्लूटीओ की बैठक में शामिल होने वाले सदस्य देश की शिक्षा को जनवादी अधिकार से हटा कर इसे खरीद फरोख्त की वस्तु के रूप में स्थापित करने वाले हैं. शिक्षा को अब लाभ मुनाफा के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. शिक्षा अब आम गरीब तबका लिए नहीं रहेगी. एआइडीएसओ के राज्य समिति सदस्य धीरज ने कहा कि अच्छे दिनों के वादों के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार की तमाम नीतियां जन विरोधी हैं. शिक्षा को उत्पाद का रूप देने के लिए यह सरकार उतावली है. ऐसे में देश के लोक कल्याणकारी स्वरूप को क्षति पहुंचेगी. आम-आवाम से उनके तमाम अधिकार छीने जा रहे हैं. रवींद्र मंडल ने कहा कि वर्षों से विभिन्न सरकारें शिक्षा के व्यवसायीकरण व निजीकरण की कोशिश करती रही हैं, परंतु मोदी सरकार शिक्षा को मुनाफा की वस्तु बनाने में कामयाब होते दिख रहे हैं. इसके विरोध में विशाल जन आंदोलन की आवश्यकता होगी. मौके पर अनिल कुमार, कौशल कुमार, प्रणय मिश्रा, पंकज कुमार, लखन, गौरव, विष्णु देव मांझी तथा दामोदर विंद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें