राष्ट्रीय लोक अदालत में 29 हजार 693 मामलों का हुआ निष्पादन लोक अदालत में 4 करोड़ 95 हजार 99 लाख 365 रुपये की राशि पर हुआ समझौता -लोक अदालत में जमा कराया गया लगभग एक करोड़ रुपयेफोटो : 13(राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार व डीएम डा. कौशल किशोर)जमुई : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार व डीएम डा. कौशल किशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मंदिलवार ने कहा कि आपलोग लोक अदालत में भाग लेकर अपने सुलहनीय वादों का अधिक से अधिक निष्पादन कराये. लोक अदालत का आयोजन आपसबों के सहुलियत के लिए किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसीजेएम प्रथम आरके चौधरी ने बताया कि लोक अदालत में अपराधिक सुलहनीय वाद वैवाहिक विवाद,श्रम विवाद,राजस्व विवाद,विद्युत बिल,वन अधिनियम,उत्पाद,पेंशन,उपभोक्त फोरम आदि से जुड़े 29 हजार 693 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 4 करोड़ 95 लाख 99 हजार 365 रूपये की राशि पर समझौता हुआ और लगभग एक करोड़ रुपये जमा कराया गया. इस अवसर पर एडीजे द्वितीय विक्रम सिंह,एडीजे तृतीय राजेश कुमार,एडीजे चतुर्थ किशोर प्रसाद,सीजेएम एसबीएम त्रिपाठी,एसीजेएम द्वितीय एके सिंह,एसडीजेएम ललन कुमार,मुंसिफ,देवराज,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमरेंद्र कुमार,संजय कुमार के अलावे प्राधिकार कर्मी मुकेश कुमार,विनय कुमार,संजीव पांडेय,उत्तम सिंह,मनोज कुमार,प्रेम प्रकाश,सुबोध मेहतर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत में 29 हजार 693 मामलों का हुआ नष्पिादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 29 हजार 693 मामलों का हुआ निष्पादन लोक अदालत में 4 करोड़ 95 हजार 99 लाख 365 रुपये की राशि पर हुआ समझौता -लोक अदालत में जमा कराया गया लगभग एक करोड़ रुपयेफोटो : 13(राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार व डीएम डा. कौशल किशोर)जमुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement