17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले पांच दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना

अगले पांच दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : कोहरे के बीच वाहनों का परिचालन प्रतिनिधि, मुंगेरपिछले चार दिनों से जिले में ठंड ने अपना कहर बरपाना आरंभ कर दिया है. दिन में कुछ देर के लिए भले ही लोगों को भगवान भास्कर क दर्शन हो जाय, किंतु […]

अगले पांच दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : कोहरे के बीच वाहनों का परिचालन प्रतिनिधि, मुंगेरपिछले चार दिनों से जिले में ठंड ने अपना कहर बरपाना आरंभ कर दिया है. दिन में कुछ देर के लिए भले ही लोगों को भगवान भास्कर क दर्शन हो जाय, किंतु दिन ढलते ही लोग गरम कपड़ों व कंबलों में छिपने को विवश हो रहे हैं. वहीं सुबह में घने कोहरे के बीच स्कूली बच्चे ठंड में विद्यालय जाने को विवश हैं. वैज्ञानिकों की माने तो अगले पांच दिनों में ठंड में और भी इजाफा होने की संभावना है. देर रात से ही छा जाता है कोहरा ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ रहा है कि देर रात से ही गांव से लेकर शहर तक कोहरा का चादर फैल जाता है. शनिवार की सुबह चारों ओर कोहरा छाया था. कनकनी हवा के साथ कुहासे ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. खासकर स्कूली बच्चे सुबह उठने से लेकर विद्यालय जाने तक के लिए अपने को परेशान महसूस कर रहे हैं. लोगों का दिनचर्या भी विलंब से ही शुरू हो रहा है. यातायात पर लगाया ब्रेक कोहरे के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर चलने वाले वाहनों पर भी असर दिख रहा है. लाइट जला कर छोटे-बड़े वाहनों को परिचालन हो रहा है और 100-200 मीटर दूर तक लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे वाहनों की रफ्तार थम सी गयी है. ठंड में बढ़ी बच्चों की परेशानी सुबह में बच्चे उठने में आनाकानी कर रहे हैं तो स्कूल जाने के लिए उसे अपने वाहन का इंतजार भी सड़क पर ही करना पड़ता है. इस कंपकंपाती ठंड में बच्चे कोहरे के बीच स्कूल जाने को विवश हैं. बच्चे के साथ उनके अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ गयी है. बच्चे जहां स्वेटर, टोपी एवं जैकेट के बीच स्कूल पहुंच रहे हैं. सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंच रहे बच्चे ठंड ने सरकारी स्कूल को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है. सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नगण्य हो चुकी है वहीं शिक्षक भी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें