नगर निगम बोर्ड की बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : नगर निगम बोर्ड की बैठक में उपस्थित मेयर व अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को शहर में सफाई का मुद्दा छाया रहा. अनेक वार्ड पार्षदों ने कहा कि मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर कचरा पड़ा हुआ है जिसका उठाव नहीं हो पा रहा. जिसके कारण शहर में चारों ओर गंदगी दिखाई दे रही है. मेयर कुमकुम देवी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियान चला कर कूड़े की सफाई का निर्देश दिया. साथ ही सफाई के लिए शीघ्र ही नया टेंडर निकालने की बात कही. प्रत्येक वार्ड में मिलेंगे दो-दो हैंड ट्रॉली पार्षदों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि शहर की साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध किये जायें और प्रत्येक वार्ड के लिए दो-दो हैंड ट्रॉली का आवंटन किया जाय. इसके साथ ही सफाई के लिए कुदाल, धामा एवं झाड़ू सामग्री उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लाया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बोर्ड की बैठक में कुल 20 प्रस्ताव लाये गये जिस पर गंभीरता से विचार किया गया और मुंगेर शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित करने के साथ ही शहरवासियों को सामान्य नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि पूर्व में छूटे हुए वार्डों में मलिन बस्ती का सर्वे कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाय. बोर्ड की कार्यप्रणाली पर आपत्ति बैठक में प्रस्ताव संख्या 2 पर विचार के दौरान सदस्यों ने नगर निगम बोर्ड के कार्यप्रणाली पर आपत्ति जतायी. इस प्रस्ताव में विभिन्न वार्डों के विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति एवं प्राक्कलित राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. जिस पर वार्ड पार्षद सुनील राय ने आपत्ति व्यक्त करते हुए योजनाओं की सूची सार्वजनिक करने की मांग की. जिसका समर्थन वार्ड पार्षद अनिल सिंह व रीता देवी ने की. किंतु पार्षदों को योजनाओं की सूची नहीं उपलब्ध करायी गयी. चापाकल व समरसेबल लगाने का निर्णय बोर्ड की बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष के आवेदन पर एक चापाकल लगाने तथा वार्ड नंबर 28 के पार्षद गोविंद मंडल के आवेदन के आलोक में समरसेबल सह प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही मध्य विद्यालय बेलन बाजार व विधिज्ञ संघ परिसर में भी समरसेबल सह प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शास्त्री नगर विद्या मंदिर पुरानीगंज के पीछे रिहायशी इलाके में सड़क व नाला निर्माण तथा वार्ड नंबर 34 में भी सड़क व नाला निर्माण का निर्णय लिया गया. स्टॉलों के किराये पर हुआ विचार बोर्ड की बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्टॉलों के मासिक किराया के निर्धारण पर विचार किया गया. जिस पर पार्षद अनिल सिंह ने कहा कि ललित नारायण मार्केट व बेकापुर मार्केट का किराया 400 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये कर दिया गया है जो गलत है. तत्काल इस मामले में पुराने दर पर राशि वसूलने की बात कही गयी. साथ ही इस पर पुनर्विचार का निर्णय लिया गया. बैठक में थे उपस्थित बैठक में नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा, उपमेयर बेबी चंकी, वार्ड पार्षद रवींद्र चंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, गोविंद मंडल, तूफानी राउत, अनिल सिंह, मो. जाहिद, सुनील राय, सुजीत पोद्दार, फैसल अहमद रूमी, शाकिर हुसैन, उषा देवी, इंदू देवी सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. —————————-बॉक्स—————————शहर में लगा है कूड़ों का ढेर, नहीं हो रहा उठाव फोटो संख्या : 2,3 फोटो कैप्सन : दिलावरपुर में लगा कूड़ा का ढेर व शास्त्री चौक पर जलता कूड़ा मुंगेर : नगर निगम प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद शहर में कूड़ों का ढेर लगा है. दीपावली एवं छठ पर्व के बाद जैसे शहर में कूड़े के उठाव कार्य पर ब्रेक लग गया हो. गली-कूची तो दूर मुख्य बाजार के सड़कों पर भी जगह-जगह कचरा फैला हुआ है. शहर के शास्त्री चौक, दिलावरपुर, तोपखाना बाजार मसजिद के आगे, दारू गोदाम के समीप, महद्दीपुर ब्राह्मण टोला, मकससपुर तेल गोदाम, वासुदेवपुर माली टोला, नयागांव, रायसर में कूड़ा सड़क किनारे फैला हुआ है. नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने कूड़ा उठाव के संदर्भ में संबंधित एनजीओ को तत्काल सफाई का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
नगर निगम बोर्ड की बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा
नगर निगम बोर्ड की बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : नगर निगम बोर्ड की बैठक में उपस्थित मेयर व अन्य प्रतिनिधि, मुंगेर नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को शहर में सफाई का मुद्दा छाया रहा. अनेक वार्ड पार्षदों ने कहा कि मुख्य बाजार सहित कई स्थानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement