35 वां जमालपुर इन्वीटेशनल गोल्फ ओपेन टूर्नामेंट संपन्न अनिमेष कुमार सिन्हा बने चैंपियनफोटो संख्या : 14,15 फोटो कैप्सन : चैंपियनशिप के विजेता व गोल्फ खेलते डीआइजी प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स में रविवार को दो दिवसीय 35 वां जमालपुर इन्वीटेशनल गोल्फ ओपेन टूर्नामेंट 2015 संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे के मुख्य कारखाना अभियंता समीर टोप्पो तथा विशिष्ट अतिथि मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला, आइटीसी के प्रबंधक श्याम कृष्णन तथा पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ज्योति सिन्हा थी, जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया.मुख्य अतिथि ने कहा कि गोल्फ न केवल एक अच्छा खेल है, बल्कि आज के आधुनिक युग में इस खेल से जीवन में सब कुछ हासिल किया जा सकता है. चैंपियन तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. गोल्फ न केवल तंदुरुस्ती बल्कि कमाई का भी साधन है. रेलवे में कई बड़े गोल्फर हैं. जमालपुर गोल्फ कोर्स में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ग्रीन है. स्कूल स्तर पर गोल्फ को पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है. यहां का कोई गोल्फ खिलाड़ी यदि राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत लेता है तो मेहनत सफल मानी जायेगी. 45 खिलाडि़यों ने लिया हिस्सा चैंपियनशिप में आसपास के 45 खिलाड़ी शामिल हुए. जिन्होंने सिल्वर डिवीजन के ग्रोस, नेट तथा स्टेबल फोर्ड तथा ब्रोंज डिवीजन के नेट एवं स्टेबल फोर्ड इवेंट में अपना हाथ आजमाया. सिल्वर डिवीजन 18 होल का था तो ब्रोंज डिवीजन नौ होल का. खिलाडि़यों में एके सिन्हा, केके यादव, बीपी ढकाल, एसके सिंह, आरसी झा तथा सरदार बलजीत सिंह अहलुवालिया मुख्य रूप से शामिल थे. वहीं ब्रोंज डिवीजन में संजय कुमार, डा उमेश कुमार, एएस कुजूर, अरूण कुमार तथा अजय दत्ता शामिल थे. ये बने विजेेता———-ग्रोस इवेंट सिल्वर डिवीजनविजेता : अनिमेष कुमार सिन्हा उप विजेता : एसके सिंह नेट इवेंट सिल्वर डिवीजन विजेता : इं. एसएन कुमार उप विजेता : संजय रजक स्टेबल फोर्ड इवेंट सिल्वर डिवीजनविजेता : अमिताभ दास उप विजेता : स. बीएस अहलूवालियालांगेस्ट ड्राइव पुरस्कार एके सिन्हा होल नंबर 11आउट स्टेशन पार्टिशिपेशन पुरस्कारसमीर टोप्पो सीडब्लूइ पूर्व रेलवेब्रोंज डिवीजन पुरस्कार—————नेट इवेंट विजेता : संजय (टिवंकल)उप विजेता : सूरज सिंहस्टेबल फोर्ड इवेंटविजेता : प्रज्वलउप विजेता : डॉ उमेश कुमारसीनियर कैडी पुरस्कारविजेता : धुमकाउप विजेता दीपक जूनियर कैडी पुरस्कारविजेता : गुडडू उप विजेता : चंदनमहिला वर्ग विजेता : किरण कुमारीउप विजेता : ज्योति सिन्हाबाल वर्गविजेता : अपूर्वाउप विजेता : साक्षीपुरुष वर्गविजेता : श्याम कृष्णन उप विजेता : एके मिश्रा व शिवेश्वर शुक्ला
BREAKING NEWS
35 वां जमालपुर इन्वीटेशनल गोल्फ ओपेन टूर्नामेंट संपन्न
35 वां जमालपुर इन्वीटेशनल गोल्फ ओपेन टूर्नामेंट संपन्न अनिमेष कुमार सिन्हा बने चैंपियनफोटो संख्या : 14,15 फोटो कैप्सन : चैंपियनशिप के विजेता व गोल्फ खेलते डीआइजी प्रतिनिधि , जमालपुररेलवे इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स में रविवार को दो दिवसीय 35 वां जमालपुर इन्वीटेशनल गोल्फ ओपेन टूर्नामेंट 2015 संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे के मुख्य कारखाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement